ठीक करा लीजिए रेन कोट! हीटवेव का दौर खत्म केवल यहां बच जाएगी गर्मी!
ठीक करा लीजिए रेन कोट! हीटवेव का दौर खत्म केवल यहां बच जाएगी गर्मी!
देश भर में तेजी से मौसम करवट बदलने वाला है. अगले दो से तीन दिनों भीतर हीटवेव का दौर करीब-करीब खत्म हो जाएगा. केवल एक राज्य में यह अगले सप्ताह तक खींचेगा.
उत्तर भारत के अधिकतर इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं लेकिन अब आप परेशान मत होइए. जल्द ही आपको राहत महसूस होने वाली है. ऐसे में आप बारिश की तैयारी शुरू कर लीजिए. छाते और रेन कोट खरीद लीजिए या फिर पुराने पड़े हैं तो उसकी मरम्मत करा लीजिए. दरअलस, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में एक दो दिन के भीतर हीट वेव का दौर खत्म होने वाला है. आप इन ग्राफिक्स के जरिए बेहतर तरीक से आने वाले चार दिनों के मौसम के बारे में समझ सकते हैं. फिलहाल के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हीट वेव का दौरा चलेगा और ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
शुक्रवार को 14 तारीख है. सबसे पहले आप इस ग्राफिक को देखिए. पूरे देश में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश को छोड़कर करीब-करीब पूरा देश पीले, भगवा और हल्के हरे रंग में रंग गया है. यहां पीले रंग से मतलब यह है कि यहां की गर्मी नॉर्मल इंसान के सहने लायक है. ऐसे में अब कुछ इलाकों को छोड़ दें तो करीब संपूर्ण भारत में नरमी की मार कम हुई है.
यह तस्वीर 15 जून की है. इस तस्वीर में आपको बिहार-झारखंड के ऊपर भी केसरिया रंग छा जाता है. यानी यहां अभी गर्मी है लेकिन वह खतरनाक किस्म की नहीं है. गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ सकते हैं. लेकिन, यह स्थिति बहुत तेजी से बदल रही है.
यह 16 जून की संभावित तस्वीर है. इस तस्वीर में साफ दिखाया गया है कि मोटे तौर पर देश के केवल दो राज्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल लाल रंग में रंगे हैं. यानी यहां भीषण गर्मी पड़ेगी और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.
17 जून को मौसम में काफी बदला हो रहा है. इस दिन उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरा देश पीले, हल्के हरे और भगवा रंग में रंग जाता है. यानी उत्तर प्रदेश को छोड़कर इन सभी जगहों पर हीट वेव का दौर खत्म हो जाएगा. हल्के हरे रंग वाले इलाके यानी पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी भारत के कई राज्यों में मौसम काफी खुशनुमा हो जाएगा.
उधर, मौसम विभाग ने भी कहा है कि दक्षिणी भारत में एक से 12 जून की अवधि के दौरान सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई. मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.
Tags: Delhi Rain, Monsoon news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed