प्लास्टिक बैन पर घमासान पिथौरागढ़ के व्यापारी परेशान क्या लघु उद्योगों को मिलेगी राहत
प्लास्टिक बैन पर घमासान पिथौरागढ़ के व्यापारी परेशान क्या लघु उद्योगों को मिलेगी राहत
Pithoragarh News: वर्तमान में डिस्पोजेबल कैरी बैग बाजार में उपलब्ध तो हो गए हैं, लेकिन व्यापारियों को उसकी तीन गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है, जिससे उन पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीमांत जिले पिथौरागढ़ (Plastic Ban in Pithoragarh) में लघु उद्योगों से जुड़े कारोबारियों के सामने अपने उद्योगों को बंद करने की नौबत आ गई है, क्योंकि लघु उद्योग जैसे नमकीन मसालों का कारोबार करने वाले व्यापारी प्लास्टिक में ही अपने उत्पादों को पैक करते और बेचते हैं. सरकार द्वारा पैकिंग का अन्य कोई विकल्प अभी तक उपलब्ध न कराए जाने के कारण इन व्यापारियों के सामने समस्याएं खड़ी हो रही है.
वर्तमान में डिस्पोजेबल कैरी बैग बाजार में उपलब्ध तो हो गए हैं, लेकिन व्यापारियों को उसकी तीन गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है, जिससे उन पर अतिरिक्त भार बढ़ रहा है. नमकीन कारोबार से जुड़े कुंदन बोरा ने बताया कि पैकिंग का कोई विकल्प न मिलने के कारण उन्हें अपना व्यापार बंद करना पड़ेगा.
नगरपालिका के ईओ दीपक गोस्वामी को जब न्यूज 18 लोकल ने लघु उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं से अवगत कराया, तो उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस पर जल्द नियम बनाने जा रहा है. साथ ही शहर में लघु उद्योग से जुड़े लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिससे उन्हें छूट मिल सके.
जानकारी के अभाव में सामान पैक करने वाले अन्य कैरी बैग के ऊपर भी चालानी कार्रवाई से व्यापारी परेशान हैं, जिसके विरोध में बेरीनाग के व्यापारियों ने बाजार बंद कर अब प्रदर्शन भी किया है. सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन तो कर दिया, लेकिन उससे जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विकल्प अभी तक तैयार नहीं कर पाई है, जिसने व्यापारियों को परेशानियों में डाल दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 18:19 IST