सिख ने मस्जिद के लिए दान दी जमीन अब निर्माण के लिए हिन्‍दू जुटा रहे पैसा

Sikh Donates Land For Mosque: भारत विविध संस्‍कृतियों का देश है. भारतीय सभ्‍यता में विभिन्‍न तरह की संस्‍कृतियां एक साथ पली-बढ़ीं और विकास किया. यहां की गंगा-जमुनी तहीजब सदियों से सह‍िष्‍णुता और सांप्रदायिक एकता की सीख देती रही है. एक बार फिर से इसकी मिसाल देखने को मिली है. एक सिख बुजुर्ग महिला ने मस्जिद निर्माण के लिए अपनी जमीन मुस्लिम समुदाय को दान में दे दी.

सिख ने मस्जिद के लिए दान दी जमीन अब निर्माण के लिए हिन्‍दू जुटा रहे पैसा