कबूतर को दाना डालने पर पहली बार सजा कोर्ट ने 52 साल के व्यक्ति पर लगाया

देश में पहली बार कबूतरों को दाना डालने पर सजा दी गई है. मुंबई की बांद्रा की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने दादर निवासी नितिन शेट को सार्वजनिक जगह पर कबूतरों को दाना डालने का दोषी ठहराया है और उस पर जुर्माना लगाया है. कोर्ट का कहना है क‍ि कबूतरों को इस तरह दाना डालने से कई हेल्‍थ संबंधी परेशान‍ियां होने की संभावनाएं हैं. कई स्‍टडीज में बीमार‍ियों के बारे में बताया गया है, आइए जानते हैं खतरे...

कबूतर को दाना डालने पर पहली बार सजा कोर्ट ने 52 साल के व्यक्ति पर लगाया