जब समंदर में समा गई थी ट्रेन छटपटा कर मरे 1500 लोग कैसे लहरों ने कहर ढाया

Train accident due to cyclone- 26 दिसंबर 2004 के दिन दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रेन हादसा श्रीलंका में हुआ, जहां पर सी क्वीन एक्सप्रेस ट्रेन पर सुनामी की चपेट में आ गयी. 10-10 मीटर ऊंची लहरें ट्रेन को बहा ले गयीं. जिससे 1500 से ज्यादा लोग मारे गए. यह हादसा पेरालिया के पास हुआ था जो तटीय इलाका है. यहां से समु्रद 200 मीटर दूर है आज भी इसका स्मारक है.

जब समंदर में समा गई थी ट्रेन छटपटा कर मरे 1500 लोग कैसे लहरों ने कहर ढाया