कौन है ब्रिटेन में बैठा इस्लामिक प्रीचर शम्सुल हुदाजिस पर ED में केस दर्ज

ब्रिटेन में रह रहे शम्सुल हुदा खान पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. उन पर अवैध फंडिंग, मदरसा निर्माण और कट्टरता फैलाने के आरोप हैं. यह मामला अपने आप में खास इसलिए है क्योंकि पहली बार है, जब विदेश में रह रहे किसी धार्मिक उपदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हो.

कौन है ब्रिटेन में बैठा इस्लामिक प्रीचर शम्सुल हुदाजिस पर ED में केस दर्ज