खौफनाक लव मैरिज! शक्की पति ने पत्नी को बनाया आग का शोला मासूम को भी झोंका

Horror News: हैदराबाद के नल्लाकुंटा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां वेंकटेश नामक व्यक्ति ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी त्रिवेणी को बच्चों के सामने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. हैवानियत यहीं नहीं रुकी; जब बेटी मां को बचाने दौड़ी, तो पिता ने उसे भी आग में धकेल दिया. लव मैरिज करके लाया वेंकटेश अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. अपने पिता के साथ रह रही त्रिवेणी कुछ दिन पहले ही मायके से लौटी थी. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

खौफनाक लव मैरिज! शक्की पति ने पत्नी को बनाया आग का शोला मासूम को भी झोंका