होमवर्क कैसे करूंगीरोते-रोते थाने पहुंची 3 साल की चेरी बात सुन पिघल गए अफसर
Shajapur News: शुजालपुर में तब पुलिस वाले हैरान रह गए जब होमवर्क की चिंता लेकर 3 साल की मासूम बच्ची थाने पहुंच गई. उसका स्कूल बैग गुम हो गया था. बच्ची की शिकायत सुन पुलिस तुंरत हरकत में आई और CCTV खंगालकर ऑटो ढूंढ निकाला, जिसमें उसका बैग था. फिर बच्ची को बैग सौंप दिया, इससे मासूम खिलखिला उठी.