नवी मुंबई एयरपोर्ट: आसमां से कैसा था नजारा क्‍या था पहला रिएक्शन देखें PHOTO

Navi Mumbai International Airport: करीब दो दशकों के लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का ऑपरेशन गुरुवार को शुरू हो गया है. कल बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट 6E460 सुबह 8 बजे यहां उतरी और वॉटर कैनन सलामी के साथ इसका ऐतिहासिक स्वागत किया गया. इसके कुछ ही देर बाद सुबह 8.40 बजे पहली प्रस्थान उड़ान हैदराबाद के लिए रवाना हुई. पहले ही दिन एयरपोर्ट से देश के 9 शहरों के लिए 48 उड़ानें संचालित हुईं और 2500 से अधिक यात्रियों ने सफर किया. फिलहाल मुंबई का मौजूदा एयरपोर्ट एक ही रनवे पर 24 घंटे में लगभग 950 उड़ानों का दबाव झेल रहा है. ऐसे में नवी मुंबई एयरपोर्ट न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि यात्रियों को बेहतर विकल्प भी देगा.

नवी मुंबई एयरपोर्ट: आसमां से कैसा था नजारा क्‍या था पहला रिएक्शन देखें PHOTO