Bhavnagar Rural Assembly Election 2022: भावनगर ग्रामीण सीट BJP का गढ़ लगेगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल

Bhavnagar Rural Assembly Election: भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर भाजपा लगातार दो चुनाव जीतकर हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. भारतीय जनता पार्टी ने फ‍िर से कब्‍जाने जमाने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक परषोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी ( Parshotambhai Odhavjibhai Solanki) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने रेवतसिंह गोहिल और AAP ने कुमनसिंह गोहिल को प्रत्याशी के रूप में घोषि‍त क‍िया है.

Bhavnagar Rural Assembly Election 2022: भावनगर ग्रामीण सीट BJP का गढ़ लगेगी जीत की हैट्र‍िक या फ‍िर कांग्रेस-AAP करेंगे खेल
हाइलाइट्सभाजपा दो बार से लगातार जीत रही यहां से चुनावकांग्रेस और AAP ने भी चुनाव में झोंकी पूरी ताकतबीजेपी ने सीट‍िंग एमएलए पर फ‍िर खेला दांव भावनगर. गुजरात की भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट (Bhavnagar Rural Assembly Seat) भावनगर ज‍िले व संसदीय क्षेत्र अंतर्गत भाजपा के गढ़ वाली सीटों में शुमार है. भाजपा इस सीट से लगातार दो चुनाव जीतकर हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी यहां पूरी ताकत झोंके हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने फ‍िर से कब्‍जाने जमाने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक परषोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी ( Parshotambhai Odhavjibhai Solanki) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने रेवतसिंह गोहिल और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुमनसिंह गोहिल ( Khumansinh Gohil) को प्रत्याशी के रूप में घोषि‍त क‍िया है. पहले चरण में एक द‍िसंबर को होने वाले चुनावों में इस सीट पर क‍िसका परचम लहराएगा, यह मतदान के जर‍िए जनता तय करेगी. Viramgam Assembly Election 2022: व‍िरमगाम पर एक दशक से कांग्रेस का कब्‍जा, हैट्र‍िक लगेगी या फ‍िर BJP दोहराएगी पुराना इत‍िहास भावनगर की भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट (Bhavnagar Rural Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनाव में भाजपा के परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के कांतीभाई टपूभाई चौहान को इस सीट पर 30,993 मतों से मात दी थी. इस सीट पर भाजपा के सोलंकी को 89,555 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के कांतीभाई को 58,562 मत ही प्राप्‍त हुए थे. वहीं 2012 के चुनाव में भी भाजपा के पुरुषोत्तम सोलंकी ने ही जीत का परचम लहराया था. भाजपा के सोलंकी को 83,980 वोट म‍िले थे तो कांग्रेस के कद्दावर नेता गोह‍िल शक्‍त‍िस‍िंह को 65,426 मत हास‍िल हुए थे. इस सीट पर दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 18,554 वोट का रहा था. भाजपा इस सीट पर हैट्र‍िक बनाने के ल‍िए पूरी एडी चोटी का जोर लगाए हुए है. भावनगर ग्रामीण सीट पर 2.96 लाख से ज्‍यादा मतदाता भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट (Bhavnagar Rural Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 296001 है. इनमें 153774 पुरूष और 142227 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. भावनगर लोकसभा सीट पर भी भाजपा का वर्चस्‍व बरकरार भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट (Bhavnagar Rural Assembly Seat) भावनगर लोकसभा सीट (Bhavnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस व‍िधानसभा की संसदीय सीट से भाजपा की डॉ. भारती बेन धीरूभाई शियाल (Dr. Bharatiben Dhirubhai Shiyal) सांसद चुनी गईं थीं. भाजपा की डॉ. भारती बेन ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के मनहरभाई नागजीभाई (वसानी) पटेल को 3,29,519 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा की डॉ. भारती को 6,61,273 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पटले को 3,31,754 वोट ही हास‍िल हुए थे. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीणबाई राठौड़ को 2,95,488 वोटों से हराया था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:59 IST