Purnia: कनपटी के पास से गुजरी गोली तो बाल-बाल बच गए पर बारूद से जख्मी हो गए

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में बदमाशों ने दुस्साहर दिखाया और एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन गांववालों ने इन अपराधियों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. दोनों के हाथ बांध दिए, फिर लात, घूंसे और मुक्के से अधमरा होने तक पीटते रहे. बताया जा रहा है किबाइक सवार 3 बदमाश मोबाइल छीनकर भाग रहे थे और विरोध करने पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी.

Purnia: कनपटी के पास से गुजरी गोली तो बाल-बाल बच गए पर बारूद से जख्मी हो गए
हाइलाइट्स मोबाइल लुटेरों का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली. गोली की आवाज सुन जुटे गांववाले और लुटेरों को पीट कर किया अधमरा. कुमार प्रवीण/ पूर्णिया. मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने एक युवक पर अचानक गोली चला दी. इस घटना में युवक तो बाल बाल बच गया लेकिन, मौके पर मौजूद भीड़ ने लुटेरों को पकड़ कर अधमरा कर दिया. घटना रूपौली थाना के ओखली टोला की है जहां लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ कर जमकर पिटाई की. लुटेरो की पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाबत पीड़ित दरगाहा निवासी मोहम्मद इरशाद ने बताया कि वह रूपौली बाजार से अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में तीन लुटेरे उससे जबरन मोबाइल छीनने लगा. जब उसने मोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इस घटना में वह बाल बाल बच गया क्योंकि गोली उसके सिर के बगल से होकर निकल गई. हालांकि, बारूद के छींटे से वह घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तीनों लुटेरों को घेर लिया. इस दौरान एक लुटेरा भागने में सफल रहा, जबकि दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. वहीं, सूचना मिलते ही रुपौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लुटेरों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ थाना ले गई. इसके बाद दोनों लुटेरों को पुलिस ने लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, तीसरे अपराधी की तलाश जारी है. पूर्णिया में लगातार हो रही इस तरह की घटना से जहां आमजन परेशान है, वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है. Tags: Bihar News, Purnia newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed