आसमान को छू रही बिहार की उड़ान 5 सालों में 30 गुना बढ़ गए हवाई यात्री

Bihar News: कभी बेहतर सड़क के लिए तरसने वाला बिहार आज आकाश में नई ऊंचाई छूने को बेताब है. देश के पिछड़े राज्यों में शामिल बिहार अब तेजी से बदल रहा है और इसकी पुष्टि कर रही है बिहार की हवाई कनेक्टिविटी जो लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रही है.

आसमान को छू रही बिहार की उड़ान 5 सालों में 30 गुना बढ़ गए हवाई यात्री