छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर बिजापुर में बसों में फंसे 110 लोग देर रात किए रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर बिजापुर में बसों में फंसे 110 लोग देर रात किए रेस्क्यू
Heavy Rain in Chattishgarh: मौसम केंद्र रायपुर ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव और कांकेर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रिपोर्ट- आदित्य
बिजापुर. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी बस्तर इलाके में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों की जान आफत में फंस गई. सोमवार को बस्तर के बिजापुर में भारी बारिश के चलते दो यात्री बसें बाढ़ में फंस गई, जिसके बाद करीब 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर 110 लोगो को बचाया गया. बिजापुर के पेगड़ापल्ली इलाके में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान हैं. इन इलाकों में बाढ़ के चलते स्टेट और नेशनल हाइवे डूब चुके हैं. सोमवार देर रात इस इलाके में यात्रियों से भरी हुई 2 बसें अचानक बाढ़ग्रस्त इलाके में फंस गई. एसडीआरएफ की टीम ने कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद बसों में सवार लोगों को बचाया.
बस्तर में हुई भारी बारिश के बाद कई घरों में पानी घुस गया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर जगदलपुर में देखने को मिला और यहां भी कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा बीजापुर में बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई.
अलर्ट पर रहेंगे राहत बचाव दल
मौसम केंद्र रायपुर ने सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव और कांकेर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के साथ ही राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा राहत बचाव दल को तैयार रहने की हिदायत जारी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:26 IST