बिहार के किसानों अरबपति बनना है बस इतने बीघे जमीन की जरूरत मौका ना छूटे
बिहार के किसानों अरबपति बनना है बस इतने बीघे जमीन की जरूरत मौका ना छूटे
बिहार में पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन) योजना की खूब चर्चा हो रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार ने हाल ही में 1235 सोलर प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर से इसकी अवधि को बढ़ाया गया है. इस योजना के तहत भारत सरकार प्रति मेगावाट 1 करोड़ 5 लाख रुपये और बिहार सरकार 50 लाख रुपये सब्सिडी दे रही है.
नई दिल्ली. पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने हाल ही केंद्र के सहयोग से एक ऐसी योजना लॉन्च की है, जिसके तहत किसानों को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की तरफ से सब्सिडी मिलेगी. देश के किसी भी राज्य में इस तरह की यह पहली योजना है, जिसमें 2, 3, 4, 5 या 10 बीघा जमीन जोतने वाले छोटे और मझोले किसान सालाना 50 लाख रुपये तक आमदनी घर बैठे ही कमा सकते हैं. देश में इस समय पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन) योजना की खूब चर्चा हो रही है. इस योजना के तहत बिहार सरकार ने हाल ही में 1235 सोलर प्लांट लगाने के लिए टेंडर जारी किया था, जिसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर से इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.
इस स्कीम की खास बात है कि किसान सरकारी सब्सिडी से अपनी जमीन में सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन कर राज्य सरकार को ही बिजली बेचेगी. इस स्कीम के तहत बिहार सरकार न केवल बिजली खरीदेगी, बल्कि और कई तरह की सुविधाएं भी किसानों को देगी. ऐसे में अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आप बिहार में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे सही समय है. इस योजना के तहत आप ढाई एकड़ से लेकर पौने 4 एकड़ तक जमीन है या फिर इससे ज्यादा जमीन पर एक से 10 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन कर सरकार को बेच कर लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.
किसानों के लिए गेमचेंजर साबित होगी पीएम कुसुम योजना
मोदी सरकार देश में साल 2026 तक लगभग 34,800 मेगावाट की सौर क्षमता से जोड़ने का लक्ष्य तैयार किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने तकरीबन 34,422 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता राशि भी जारी कर दिया है. खासकर बिहार जैसे राज्यों जहां पर जमीन की उपलब्धता कम है, वहां भी इस स्कीम को शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है. ऐसे में अगर आपके पास 2 बीघा, 3 बीधा, 4 बीघा, 5 बीघा या 10 बीघा तक जमीन है तो भी आप सालाना 50 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
बिहार के ऊर्ज विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘देखिए पीएम कुसुम योजना तो देश में बहुत पहले से चल ही रही है. लेकिन, बिहार में जमीन की कम उपलब्धता को देखते हुए राज्य सरकार ने छोटे और मझोले किसानों के आय को बढ़ाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें ढाई एकड़, पौन चार एकड़ में भी आप सोलर पावर प्लांट लगाकर सालाना लाखों रुपये कमा सकते हैं. कम जमीन वाले किसान जैसे 2, 3 बीघा वाले भी साझेदार फर्म बना कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना को राज्य सरकार ने फीडर सोलराइजेशन (सौरीकरण) प्लान नाम दिया है. खास बात यह है कि इस योजना में केंद्र की पीएम कुसुम योजना में मिलने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा और राज्य सरकार भी इसमें सब्सिडी देगी. राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड निर्धारित किया है. इस योजना में पीएम कुसुम योजना और कृषि रोड मैप दोनों तरह से किसानों को सब्सिडी मिलेगी.’
इतने बीघा जमीन मालिक किसान भी अप्लाई कर सकते हैं
संजीव हंस आगे कहते हैं, ‘ पीएम कुसुम (फीडर सोलराइजेशन) योजना के लिए पिछले महीने ही बिहार में टेंडर जारी किया गया था. 4 जुलाई तक किसान इस योजना में भागीदारी कर सकते थे, लेकिन किसानों की कम भागीदारी को देखते हुए हमलोगों ने टेंडर की प्रक्रिया सरल बनाते हुए इसे जुलाई के आखिर तक बढ़ा दिया है. इस प्रक्रिया में किसानों को जमीन से संबंधित कागजातों के साथ-साथ अन्य कई जरुरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसमें लंबा वक्त लग सकता है. इसी को देखते हुए इस स्कीम का डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.’
आपको बता दें कि इस योजना के तहत पूरे राज्य में 1235 फीडर सौरीकरण प्लांट लगने जा रहा है. इन प्लांट को राज्य के 843 विद्युत सबस्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा. ऐसे में अगर किसानों के पास जमीन है और यह जमीन विद्युत सबस्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में है तो तुरंत ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत भारत सरकार प्रति मेगावाट 1 करोड़ 5 लाख रुपये और बिहार सरकार 50 लाख रुपये सब्सिडी भी दे रही है. बिहार सरकार के https://eproc2.bihar.gov.in पर जाकर इस योजना से संबंधित और जानकारी ले सकते हैं.
Hathras Stampede Accident: हाथरस हादसा पर UP के पूर्व DGP ओपी सिंह का बड़ा बयान, कहा- ये प्रशासनिक अधिकारी भी जवाबदेही से बच नहीं सकते…
इस योजना के तहत 1 मेगावाट बिजली का संयत्र लगाने के बाद किसान सालाना लगभग 50 लाख रुपया तक कमा सकते हैं. इसके लिए किसान, किसानों के समूह, सहकारिता सहित स्वयं सहायता समूह भी अप्लाई कर सकते हैं. जिन किसानों की जमीन कम है वे भी आपस साझीदार बनकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसलिए 2 बीघा , 3 बीघा, 4 बीघा, 5 बीघा या 10 बीघा जमीन वाले किसान भी आने वाले दिनों में इस योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. इस योजना में सब्सिडी के बाद प्रति मेगावाट 3.50 करोड़ रुपये खर्च आएगा. आपको अगर टेंडर मिल जाता है तो बैंक लोन भी मिल जाएगा और आप अगले 25 साल तक लाखों-करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.
Tags: Bihar News, Farmer Income Doubled, New Scheme, Solar power plant, Solar systemFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed