राजमिस्त्री के बेटे का कमाल 4 बार हासिल की सरकारी नौकरियां अगला लक्ष्य भी तय

Haryana Governments Jobs: हरियाणा के गरीब परिवार के बेटे ने कमाल कर दिया है. सचिन नाम के युवक ने चार नौकरियां हासिल की हैं. अब उसकी लेक्चरर के तौर पर नौकरी लगी है.

राजमिस्त्री के बेटे का कमाल 4 बार हासिल की सरकारी नौकरियां अगला लक्ष्य भी तय
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले डोभी गांव के एक युवक ने हरियाणा सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी हासिल कर ली. इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है. सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली. इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा. अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) के जरिये मैथ्स के लेक्चरर की नौकरी हासिल की है. सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं. सचिन के पिता राजमिस्त्री हैं, जबकि मां गृहणी है. माता सरला देवी ने कहा कि उन्होंने सचिन को मजदूरी कर पढ़ाया. बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है और वह खुद मजदूरी करते हैं, लेकिन बच्चे को पढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. सचिन ने कहा कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में भी पढ़ाई की. युवक को मिली 4 नौकरियों की कहानी  जानकारी के अनुसार, सचिन ने नौकरी के लिए पहली बार साल 2023 में क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की परीक्षा दी और फिर मार्च 2024 में ग्राम पंचायत लोकल ऑपरेटर के तौर उसे नियुक्ति मिली. रोचक बात है कि यहां पर युवक ने एक ही दिन काम किया.  इसके बाद सचिन ने आगे परीक्षा देनी जारी रखी और कुछ दिन बाद ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत उसे मैथ्स टीचर के तौर पर नौकरी मिली. 16 मार्च 2024 को सचिन ने इस पद पर जॉइनिंग ली और वह अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं. तीसरी पर हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल चुने गए इसके बाद, अक्टूबर माह में ही सचिन हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए. उनके पास इसका जॉइनिंग लेटर भी आ गया. हालांकि, सचिन ने यह नौकरी जॉइन नहीं की. उन्होंने एप्लिकेशन डालकर नौकरी जॉइन करने के लिए 3 महीने का एक्सटेंशन ले लिया. इसका कारण था कि सचिन उस समय हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे.  हरियाणा लोक सेवा आयोग के एग्जाम में भी सचिन को कामयाबी मिली और  हाल ही में 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि HPSC में भी उनका सिलेक्शन हो गया है और वह पीजीटी मैथ्स के लेक्चरर बन गए हैं. हालांकि, उन्हें अभी नौकरी के लिए स्टेशन अलॉट नहीं हुआ है. सचिन का कहना है कि वह अब तक एच-टेट (HTET-TGT), एच-टेट (HTET-PGT) और सी-टेट (CTET-PRT और TGT) का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं और अब वह यूजीसी नेट और पीएचडी की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत करना अभी नहीं छोड़ा है क्योंकि उनके सपने अभी पूरी नहीं हुए हैं. सचिन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन रेनू भी पढ़ने में बहुत तेज थी. बहन भी पढ़ने में तेज, 12वीं बोर्ड में 98.8% नंबर मिले सचिन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन रेनू भी पढ़ने में बहुत तेज थी. 2019 में उसने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त किए थे. हालांकि, उसके आगे वह पढ़ी नहीं. सचिन ने बताया कि 3 साल पहले ही उनकी बहन की शादी हो गई. हालांकि, वह अब भी टीचर बनने की तैयारी कर रही है. मां सरला देवी ने बताया कि बेटा काफी मेहनत करता है. हम लोग सो जाते थे तो ये पढ़ता रहता था.हम सभी लोग बहुत खुश हैं. सबका नाम बेटे ने रोशन किया है. मां ने बताया कि मजदूरी करके बेटे को पाला था. Tags: Government jobs, Government of Haryana, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 06:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed