हाइलाइट्सअमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात कीनैंसी पेलोसी ने कहा 43 साल पहले अमेरिका ने जो वादा किया था उस पर अडिगपेलोसी ने कहा सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका ताइवान का हमेशा साथ देता रहेगा
US senate speaker Nancy Pelosi Taiwan trip end: अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा खत्म हो गई है. वे दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो चुकी हैं. नैंसी पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से औपचारिक मुलाकात की और ताइवान को समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
Nancy Pelosi visit to Taiwan, Nancy Pelosi visit end, China-America tension amid Nancy visit to Taiwan, Taiwan news, America-china tension, Nancy Pelosi visit of Taiwan, US senate speaker Nancy Pelosi, ताइवान न्यूज, नैंन्सी पेलोसी न्यूज, अमेरिका-चीन तनाव, नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा, नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा खत्म, नैंसी पेलोसी की सुरक्षा,
Taiwan, America, China
नई दिल्ली. भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी आखिरकार अपनी ताइवान यात्रा को पूरी कर ली है और प्रस्तावित दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रवाना हो गई हैं. उनकी यात्रा के बाद चीन और अमेरिकी में जबरदस्त तनाव पैदा हो गया है. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और यहां किसी भी देश के प्रतिनिधियों को जाने से रोकता है. लेकिन अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने चीनी धमकी को धता बताते हुए ताइवान की सफल यात्रा पूरी कर ली है. उन्होंने अपने यात्रा के दौरान ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से औपचारिक मुलाकात की और ताइवान को समर्थन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमें ताइवान के साथ अपनी दोस्ती पर गर्व है.
अमेरिकी आज भी ताइवान के साथ अडिग
नैंसी पेलोसी मंगलवार देर रात ताइवान पहुंची थीं. उनके साथ एक उच्च अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था. बुधवार को उन्होंने ताइवान की संसद को संबोधित किया. नैंसी ने राष्ट्रपति साई इंग वेन से भी मुलाकात की. पेलोसी ने चीन की घुड़की को सीधे चुनौती देते हुए कहा अमेरिका ने 43 साल पहले ताइवान के साथ खड़े रहने का जो वादा किया था, वो उस पर आज भी अडिग है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका ताइवान का हमेशा साथ देता रहेगा. पेलोसी ने कहा, हम हर पल उनके साथ है. हमें ताइवान की दोस्ती पर गर्व है.
पेलोसी के पहुंचते ही चीन आगबबूला हो गया और ताइवान पर कई प्रतिबंध लगा दिए. इतना ही नहीं चीनी सेना ने 21 सैन्य विमानों से ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में उड़ान भरकर अपनी ताकत दिखाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 16:05 IST