4000cr की डील भारत खरीद नहीं बल्कि बेच रहा ब्रह्मोस ये मुल्क बना खरीदार!
BrahMos Deal With Indonesia: भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम को लेकर बातचीत चल रही है. इसके लिए भारत इंडोनेशिया के साथ करीब 4000 करोड़ रुपये की डील करने वाला है. इंडोनेशिया इस मिसाइल सिस्टम के लिए व्याकुल है. अगर यह डील होती है तो भारत हथियार निर्यात से लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी. इससे पहले भारत ने फिलिपींस के साथ ब्रह्मोस निर्यात का सौदा किया है. फिलिपींस के साथ हुई डील करीब 3100 करोड़ रुपये की है.