CTET एडमिट कार्ड ctetnicin पर जल्द एग्जाम सेंटर पर इन चीजों को लाना है मना
CTET एडमिट कार्ड ctetnicin पर जल्द एग्जाम सेंटर पर इन चीजों को लाना है मना
CTET Admit Card 2024 Date: सीबीएसई सीटीईटी का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2024 का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीटीईटी का एडमिट कार्ड आज यानी 12 दिसंबर, 2024 को किसी भी समय जारी किए जाने की उम्मीद है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. दिसंबर सेशन की सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड का महत्व
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को हॉल टिकट अनिवार्य रूप से साथ ले जाना होगा, क्योंकि यह परीक्षा स्थल पर प्रवेश के लिए आवश्यक है. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्य एक पहचान पत्र भी सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना होगा. सीटीईटी 2024 के लिए परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी देने वाली इंफॉर्मेशन स्लिप पहले ही 3 दिसंबर, 2024 को जारी की जा चुकी है.
CTET Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “एडमिट कार्ड डाउनलोड” लिंक पर क्लिक करें.
अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाना है मना
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा. परीक्षा केंद्र पर निम्नलिखित वस्तुएं ले जाना मना है:
स्टेशनरी सामग्री: किताबें, नोट्स, कागज़ के टुकड़े, ज्यामिति बॉक्स, कैलकुलेटर, पेंसिल बॉक्स, पेन ड्राइव, इरेज़र, व्हाइटनर, स्केल आदि.
संचार उपकरण: मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि.
अन्य सामान: कलाई घड़ियां, चश्मा (डिजिटल), हैंडबैग, जेवर, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस.
उपरोक्त वस्तुओं के अलावा, ऐसी कोई भी सामग्री, जिसका अनुचित उपयोग किया जा सकता है, परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है.
महत्वपूर्ण सूचना
उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचे और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र को साथ लेकर आएं. अनुशासनहीनता या दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षा से निष्कासन का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें…
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 22 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Sarkari Naukri की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर, 90000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, जानें पूरी डिटेल
Tags: Admit Card, Cbse board, Ctet, Education newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 16:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed