भारत भूला नहीं है पहलगाम का जिक्र कर सांसदों ने यूएन के मंच पर PAK को धोया
भारतीय सांसदों ने पाकिस्तान की काली करतूत यूएन के मंच पर उजागर की. निशिकांत दुबे और एनके प्रेम चंद्रन ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आतंक, हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन का स्रोत बताया, जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा घोषित किया.
