MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए जानें सरकारी कॉलेज में दाखिले के नियम
MBBS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए जानें सरकारी कॉलेज में दाखिले के नियम
NEET UG 2024 Result: इस साल करीब 24 लाख अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. अब सभी नीट यूजी रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही एमबीबीएस में दाखिले के लिए कटऑफ मार्क्स की जानकारी भी दी जाएगी. जानिए नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा और एमबीबीएस में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए.
नई दिल्ली (NEET UG 2024 Result). भारतीय मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. ज्यादातर अभ्यर्थी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा देते हैं (Medical College Admission). नीट यूजी परीक्षा में कम अंक आने पर स्टूडेंट्स बीडीएस यानी डेंटल कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक परीक्षा केंद्र से नीट यूजी पेपर लीक होने की खबर आने के बाद से एग्जाम चर्चा में है (NEET UG Paper Leak News). नीट यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और कोर्ट ने रिजल्ट पर स्टे लगाने से मना कर दिया है. इसलिए नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी होने की संभावना है. ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet पर नीट यूजी 2024 रिजल्ट अपडेट्स देख सकते हैं.
Medical Courses: एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
इस साल नीट यूजी परीक्षा देने वाले 24 लाख स्टूडेंट्स में से अधिकतर एमबीबीएस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहेंगे. सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को नीट यूजी परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक चाहिए. वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंकों पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिलेगा. इसमें कोई भी बदलाव होने पर एनटीए की तरफ से जानकारी दी जाएगी.
NEET UG Cutoff: नीट यूजी कटऑफ कितनी जाएगी?
इस साल किसी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट यूजी 2023 कटऑफ की जानकारी होनी चाहिए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं. नीट यूजी 2024 आंसर की जारी हो जाने के बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि नीट यूजी 2024 कटऑफ के आधार पर ही किसी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल पाएगा. कैटेगरीनीट 2023 कटऑफ स्कोरनीट कटऑफ परसेंटाइलअनारक्षित यानी जनरल715-11750th परसेंटाइलएसटी दिव्यांग (ST-PH)104-9340th परसेंटाइलओबीसी116-9340th परसेंटाइलEWS & PH/ UR116-10545th परसेंटाइलशेड्यूल्ड ट्राइब (ST)116-9340th परसेंटाइलएससी दिव्यांग (SC-PH)104-9340th परसेंटाइलएससी116-9340th परसेंटाइलओबीसी-पीएच (OBC-PH)104-9340th परसेंटाइल
NEET UG 2024: नीट पास करने पर क्या फायदा मिलेगा?
नीट यूजी परीक्षा में मिनिमम मार्क्स हासिल करने पर स्टूडेंट्स को निम्न कोटा/ संस्थान में एडमिशन मिल सकता है-
1- अखिल भारतीय कोटा के तहत 15% सीट
2- राज्य कोटा के तहत 85% सीट
3- एम्स (AIIMS)
4- डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी
5- ESIC और AFMS
6- JIPMER कॉलेज
7- निजी मेडिकल कॉलेज
ये भी पढ़ें:
यहां 40 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कल से शुरू होगी समर वेकेशन, जून तक मनाएं छुट्टी
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? सिर्फ यहां मिलेगी 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
Tags: Government Medical College, MBBS, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 15:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed