10 सबसे कठिन कोर्स पढ़ाई करने में खराब होगी हालत पास होने में लगेंगे कई साल
10 सबसे कठिन कोर्स पढ़ाई करने में खराब होगी हालत पास होने में लगेंगे कई साल
Toughest Courses in the World: बीते कुछ सालों में एजुकेशन सेक्टर में बहुत तेजी से बदलाव आया है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक, पढ़ाई करने के तौर-तरीके और कोर्सेस बदल गए हैं. कुछ कोर्सेस का सिलेबस बहुत कठिन है. इन्हें पास करने में सालों लग जाते हैं. लेकिन इनकी डिग्री हासिल करने के बाद लाखों की कमाई की जा सकती है.
नई दिल्ली (Toughest Courses in the World). दुनियाभर में इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक, कई कोर्सेस की पढ़ाई होती है. कुछ कोर्स आसान होते हैं तो कुछ बहुत कठिन. एमबीबीएस, बीटेक, न्यूरोसाइंस व इनसे जुड़े कुछ कोर्सेस को पूरा करने में कई साल लग जाते हैं. इनका सिलेबस बहुत कठिन होता है. स्कूल में हर परीक्षा में टॉप करने वालों के लिए भी दुनिया के सबसे कठिन कोर्स में पास हो पाना मुश्किल हो जाता है.
दुनिया के सबसे कठिन कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए सबसे कठिन परीक्षा भी पास करनी पड़ती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स इन एंट्रेंस एग्जाम्स और कोर्सेस की पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन या कोचिंग का सहारा लेते हैं (Toughest Entrance Exams). 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अपनी रुचि और बजट जैसे कई फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है. जानिए दुनिया के सबसे कठिन कोर्स कौन से हैं.
Toughest Courses in the World: दुनिया के सबसे कठिन कोर्स
1. मेडिकल साइंस (MBBS/MD)- ये चिकित्सा विज्ञान से जुड़े कोर्सेस हैं. इनमें मेडिकल फील्ड से जुड़ी स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री मिलती है.
2. एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace Engineering)- यह इंजीनियरिंग का ही सेक्टर है. इसमें विमान और स्पेस रिसर्च में इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है.
3. न्यूरोसाइंस (Neuroscience)- मस्तिष्क यानी ब्रेन और नर्वस सिस्टम का अध्ययन करने के इच्छुक युवा न्यूरोसाइंस की डिग्री लेते हैं.
यह भी पढ़ें- समोसे ने बदली जिंदगी, 7500 लोगों को लिया गोद, नौकरी के लिए छोड़ा विदेश
4. क्वांटम फिजिक्स (Quantum Physics)- यह फिजिक्स की ऐसी ब्रांच है, जो परमाणु (Atom) और उप-परमाणु (Sub atomic) स्तर पर पदार्थ और ऊर्जा का अध्ययन करती है.
5. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning)- यह बहुत कठिन लेकिन उभरता हुआ क्षेत्र है.
6. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग (Robotics Engineering)- इसमें रोबोट्स और उनकी एप्लिकेशंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाती है.
7. बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)- चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों में इंजीनियरिंग को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहते हैं.
यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ
8. थ्योरेटिकल मैथमेटिक्स (Theoretical Mathematics)- गणित की ऐसी ब्रांच, जो थ्योरेटिकल कॉन्सेप्ट पर फोकस्ड होती है.
9. कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (Computer Science & Engineering)- कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल कर लाखों की कमाई कर सकते हैं.
10. एस्ट्रोफिजिक्स (Astrophysics)- इस बेहद कठिन कोर्स में यूनिवर्स और Celestial Bodies की पढ़ाई करवाई जाती है. इसके संस्थान सीमित हैं.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 10:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed