महापौर चुनाव जीतते ही जबलपुर कांग्रेस में फिर गुटबाजी अपनी ही पार्टी पर बिफरे विधायक संजय यादव
महापौर चुनाव जीतते ही जबलपुर कांग्रेस में फिर गुटबाजी अपनी ही पार्टी पर बिफरे विधायक संजय यादव
Jabalpur Municipal Corporation News. जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है. इसमें 10 सदस्य हैं लेकिन उनमें से स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव समर्थक एक भी पार्षद को जगह नहीं दी गयी है. इससे यादव बहुत नाराज हैं. वो मीडिया के सामने भी अपनी नाराजगी नहीं छुपा पाए. संजय यादव ने इतना तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी अब ओवरकॉन्फिडेंस में आ गई है. महापौर परिषद के गठन की प्रक्रिया में ना तो उन्हें बुलाया गया और ना ही उन पार्षदों को शामिल किया गया जिनकी सिफारिश उन्होंने की थी.
जबलपुर. जबलपुर महापौर चुनाव में जैसे तैसे बीजेपी का किला ढहा पायी कांग्रेस फिर अपनी गुटबाजी में उलझ कर रह गयी है. नगर निगम में आज महापौर परिषद के गठन में ही पार्टी विधायक संजय यादव की उपेक्षा कर दी गयी. यादव भी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और सवाल उठा दिए.
जबलपुर में महापौर चुनाव जीतते ही लगता है कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में आ गई है. हाल ही में जबलपुर में एमआईसी गठन की प्रक्रिया ने पार्टी की अंदरूनी को लड़ाई एक बार फिर सार्वजनिक कर दिया है. बीते 24 घंटे पहले ही जबलपुर नगर निगम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी टीम का गठन किया. 10 सदस्यीय एमआईसी में विधायक संजय यादव का एक भी पार्षद नहीं रखा गया. इससे नाराज यादव ने सार्वजनिक तौर पर पार्टी की खिंचाई कर डाली.
संजय यादव समर्थक को जगह नहीं
जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया है. इसमें 10 सदस्य हैं लेकिन उनमें से स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव समर्थक एक भी पार्षद को जगह नहीं दी गयी है. इससे यादव बहुत नाराज हैं. वो मीडिया के सामने भी अपनी नाराजगी नहीं छुपा पाए. संजय यादव ने इतना तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी अब ओवरकॉन्फिडेंस में आ गई है. महापौर परिषद के गठन की प्रक्रिया में ना तो उन्हें बुलाया गया और ना ही उन पार्षदों को शामिल किया गया जिनकी सिफारिश उन्होंने की थी.
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र में अजब तमाशा : इस जनपद में महिला सदस्यों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ
कमलनाथ-तन्खा को खत
संजय यादव इससे इतने नाराज हैं कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा को पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा आलम यह हो गया है कि अब जो भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी कांग्रेस को कमजोर करना चाह रहा है उसकी सुनवाई हो रही है. जबकि जो कांग्रेस को मजबूत करना चाहता है उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. पार्टी फोरम में भी किसी भी तरह की सुनवाई नहीं होती. ऐसे में यह समझ के परे है कि आखिर कांग्रेस पार्टी क्या सोच रही है और क्या समझ रही है. कांग्रेस विधायक संजय यादव ने इतना तक कह दिया कि हालात देख ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अब ओवरकॉन्फिडेंस के दौर में आ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh latest newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 13:59 IST