टॉप लॉ कॉलेज में दाखिला चाहिए तो देख लें क्लैट रिजल्ट ऐसे तैयार होती है कटऑफ
टॉप लॉ कॉलेज में दाखिला चाहिए तो देख लें क्लैट रिजल्ट ऐसे तैयार होती है कटऑफ
CLAT 2025 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 रिजल्ट जारी कर दिया है. क्लैट 2025 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं. क्लैट 2025 कटऑफ लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एलएलबी और एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली (CLAT 2025 Result). 1 दिसंबर 2024 को देशभर में क्लैट परीक्षा आयोजित की गई थी. कल, 8 दिसंबर 2024 को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया (CLAT Result 2025). क्लैट 2025 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं. क्लैट 2025 परीक्षा परिणाम के साथ ही फाइनल आंसर की भी रिलीज की गई है. इस साल 9 ट्रांसजेंडर ने भी क्लैट परीक्षा दी थी.
क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. क्लैट में पास होने वाले युवाओं को टॉप लॉ कॉलेज में दाखिला मिलता है (Top Law Colleges). क्लैट 2025 परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी एलएलबी या एलएलएम कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं (जिस भी कोर्स के लिए उन्होंने लॉ प्रवेश परीक्षा दी हो). हर एनएलयू की अपनी कटऑफ लिस्ट होती है. आप लॉ कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले क्लैट कटऑफ लिस्ट जरूर चेक कर लें.
CLAT 2025 Cut Off: क्लैट 2025 कटऑफ कैसे तैयार की गई?
क्लैट 2025 कटऑफ मार्क्स के आधार पर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है (NLU Admission). क्लैट कटऑफ लिस्ट तैयार करते समय कई फैक्टर्स का ध्यान रखा जाता है-
1- परीक्षा का स्तर- क्लैट प्रश्न पत्र आसान होगा तो क्लैट कटऑफ हाई जाती है और अगर क्लैट पेपर कठिन होगा तो उस साल की कटऑफ कम रहती है.
2- आवेदन की संख्या- अगर क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या कम होती है तो उसकी कटऑफ भी कम रहती है (National Law University).
3- क्लैट क्वॉलिफाई करने वाले कुल आवेदक- अगर क्लैट क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या कुल सीटों से कम होती है तो कटऑफ में भी गिरावट होती है.
4- कुल सीटों की संख्या- अगर कुल सीटों की संख्या रिवाइज कर बढ़ा दी जाती है तो उस साल क्लैट कटऑफ कम रहने की संभावना रहती है.
5- पिछले साल की कटऑफ- पिछले कुछ सालों में टॉप एनएलयू के कटऑफ मार्क्स हाई थे. सिर्फ क्लैट टॉपर ही उसमें एडमिशन ले पाए. उनकी तुलना में अन्य एनएलयू के कटऑफ मार्क्स कम थे.
यह भी पढ़ें- एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कैसे मिलता है? जानिए KVS के 5 नियम
How to check CLAT Result: क्लैट 2025 स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?
क्लैट 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
1- क्लैट 2025 रिजल्ट और क्लैट 2025 स्कोरकार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर CLAT 2025 टैब पर क्लिक करें.
3- यहां रिजल्ट सेक्शन में जाकर व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
4- अब एप्लीकेशन नंबर/ एडमिट कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करके प्रिंट स्कोरकार्ड बटन पर क्लिक करें.
5- इतना करते ही क्लैट 2025 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे चेक करके डाउनलोड कर लें. साथ ही क्लैट स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर लें.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, National Law University, Sarkari ResultFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed