पहले अपने Boeing का हाल देख लो! अमेरिकी एजेंसी पर क्यों भड़के एलन मस्क
पहले अपने Boeing का हाल देख लो! अमेरिकी एजेंसी पर क्यों भड़के एलन मस्क
Elon Musk : एलन मस्क की सैटेलाइट लांचिंग कंपनी स्पेसएक्स पर अमेरिकी एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने 5.31 करोड़ का जुर्माना ठोक दिया है. इससे मस्क भड़क उठे और एजेंसी को नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा, पहले बोइंग का हाल देखना चाहिए, जिससे लोगों की जिंदगी को खतरा है.
हाइलाइट्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स पर 5.31 करोड़ का जुर्माना लगा है. यूएस फेडरल एविएशन ने लांच में लापरवाही को लेकर एक्शन लिया. मस्क और उनकी कंपनी ने इस एक्शन का कड़ा विरोध किया है.
नई दिल्ली. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन ने इस बार अमेरिकी फेडरल एजेंसी को ही आड़े हाथों ले लिया है. उनकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) पर लापरवाही के आरोप लगने और एविएशन एजेंसी की ओर से जुर्माना लगाए जाने के बाद एलन मस्क भड़क उठे. उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस को भी नसीहत दे डाली और कहा कि स्पेसएक्स पर अंगुलियां उठाने से पहले आपको अपने बोइंग (Boeing) का हाल देखना चाहिए.
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की ओर से कांग्रेस को लिखे लेटर में कहा गया है कि जिस बात के लिए स्पेसएक्स पर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं और 6.3 लाख डॉलर (करीब 5.31 करोड़ रुपये) का जुर्माना ठोका गया है, उससे सुरक्षा के साथ कोई जोखिम पैदा नहीं होता. कांग्रेस को इस पर ध्यान देने के बजाए असली खतरे की ओर देखना चाहिए. सुरक्षा का असली खतरा तो बोइंग के साथ पैदा हो रहा, जो इंसानों की जिंदगियों को खतरे में डाल रहा है. नासा ने भी मान लिया है कि बोइंग के कैप्सूल अंतरिक्ष से वापस लौटने वाले एस्ट्रोनॉट के लिए सुरक्षित नहीं हैं. लेकिन, कांग्रेस को इस तरफ ध्यान देने की फुर्सत नहीं है, जबकि स्पेसएक्स में कमियां खोजने में लगी है.
ये भी पढ़ें – जिस कंपनी के ‘वर्क प्रेशर’ में हुई CA की मौत! 2 साल पहले ही अशनीर ग्रोवर ने खोल दी थी उसकी पोल
कंपनी ने आरोपों को नकारा
इससे पहले अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने स्पेसएक्स पर यूएस रेगुलेशन का पालन न करने का आरोप लगाकर 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया था. मस्क की कंपनी ने इन आरोपों को खंडन किया है और बोइंग पर ध्यान देने की नसीहत भी दे डाली. कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिकी एविएशन नियमों का कड़ाई से पालन करती है और जिस बात के लिए जुर्माना लगाया जा रहा, उससे जोखिम जैसा कोई कनेक्शन नहीं.
क्यों लगा स्पेसएक्स पर जुर्माना
FAA ने बीते मंगलवार को स्पेसएक्स के खिलाफ एक्शन लिया. एजेंसी ने बताया कि लापरवाही का यह मामला जून और जुलाई 2023 में फ्लोरिडा के केप कैनवेरल स्थित स्पेसएक्स के लांच से जुड़ा है. मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी पर ये आरोप राजनीति से प्रेरित होकर लगाए गए हैं और वे इसके खिलाफ कोर्ट भी जाएंगे.
कांग्रेस से की दखल देने की मांग
मस्क के ट्विटर पर किए पोस्ट पर फिलहाल न तो FAA की तरफ से कोई बयान आया और न ही बोइंग ने कुछ बोला. इस बीच, स्पेसएक्स के लीगल मामलों के वाइस प्रेसिडेंट डेविड हैरिस ने FAA की निगरानी करने वाली दो कांग्रेस कमेटी के नेताओं को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि स्पेसएक्स FAA के आरोपों का खंडन करती है. उन्होंने कहा कि FAA के इस तरह के कदम से अमेरिकी कॉमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचेगा.
Tags: Business news, Elon Musk, Space newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed