साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा जल्द आएगा शेड्यूल देखें लेटेस्ट अपडेट
साल में 2 बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा जल्द आएगा शेड्यूल देखें लेटेस्ट अपडेट
CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं, 12वीं डेटशीट जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में होगी. इसका विस्तृत शेड्यूल सिर्फ सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स भी इसी वेबसाइट पर देखते रहें.
नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब होगी? सीबीएसई क्लास 10, 12 परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी स्टूडेंट्स के मन में फिलहाल यही सवाल है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट बहुत जल्द ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी.
सीबीएसई ने 2024 बोर्ड रिजल्ट के साथ ही सूचना दे दी थी कि 2025 की परीक्षा फरवरी में होगी. इसका विस्तृत शेड्यूल आना बाकी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में और थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट आमतौर पर नवंबर तक रिलीज की जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट क्लास 10, 12 भी नवंबर या दिसंबर में ही cbse.gov.in पर जारी की जाएगी.
CBSE Board Exam 2025 Date Sheet; सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट कब आएगी?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर पाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी होते ही उसका लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स को Date-Sheet Class-X और सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स को Date-Sheet Class-XII-पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें- सैलरी से नहीं चल रहा काम? वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन से कर लें धुआंधार कमाई
CBSE 10, 12 Practical Exams: सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी?
साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में हुई थीं. सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि साल 2025 में भी सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी में शुरू होंगी. हालांकि इस पर लेटेस्ट अपडेट का फिलहाल इंतजार करना होगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
CBSE Board Twice: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2 बार होगी?
पिछले साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साल में दो बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा होने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि नए एकेडमिक सेशन से दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम लागू होगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई अगले साल से दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट पर भी विचार कर रहा है. लेकिन इसमें भी फिलहाल समय लगेगा.
यह भी पढ़ें- NASA में नौकरी कैसे मिलेगी? इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट 2025 डाउनलोड करें | How to download CBSE Board 10th, 12th Exam 2025 Date Sheet
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट लिंक एक्टिव होते ही नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उसे डाउनलोड किया जा सकेगा-
1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करना होगा.
3- अगले पेज पर LATEST@CBSE सेक्शन में Circular – Date-Sheet for Class X & XII | Date-Sheet Class-X | Date-Sheet Class-XII New_img लिंक पर क्लिक करना होगा.
4- इतना करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएससी बोर्ड 12वीं परीक्षा डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी.
Tags: Board exams, Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 07:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed