जेईई एडवांस्ड में 2 स्टूडेंट्स के एक जैसे नंबर हों तो किसे मिलेगी कौन सी रैंक

JEE Advanced 2024 Ranking System: जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा हो चुकी है. इसमें शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच गूगल पर सर्च किया जा रहा है कि अगर दो या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में एक जैसे अंक हासिल किए हों तो किसको, कौन सी रैंक मिलेगी. यहां समझिए पूरा गणित.

जेईई एडवांस्ड में 2 स्टूडेंट्स के एक जैसे नंबर हों तो किसे मिलेगी कौन सी रैंक
नई दिल्ली (JEE Advanced 2024 Ranking System). आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई, 2024 को हुई थी. इस साल जेईई मेन में सफल हुए 2,50,284 कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाए थे. अब सभी को जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट का इंतजार है. अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 09 जून, 2024 को जारी होगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की रैंक इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में उनके एग्रीगेट मार्क्स के आधार पर तय की जाती है (Engineering Entrance Exam). जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी कैंडिडेट्स को हर विषय में न्यूनतम और कुल एग्रीगेट मार्क्स हासिल करने होते हैं. बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2024 की कैटेगरी वाइज ऑल इंडिया रैंक 9 जून को जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन पोर्टल jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दी जाएगी (JEE Advanced 2024 Result). JEE Advanced 2024 Result: सेम स्कोर पर कैसे बनेगी रैंक? हर साल 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा देते हैं. ऐसे में कई बार कई स्टूडेंट्स एक ही विषय में एक जैसे अंक हासिल कर लेते हैं. यह एक बहुत कॉमन चांस है. ऐसे में यह कैसे तय होगा कि किसकी रैंक हाई होगी और किसकी लो? इसके लिए ऑर्गनाइजिंग कमिटी टाई ब्रेकिंग पॉलिसी का सहारा लेती है. सेम मार्क्स हासिल करने वाले 2 या उससे ज्यादा स्टूडेंट्स की रैंक टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के तहत तैयार की जाती है. यह भी पढ़ें- IIT से पढ़ाई, बेरोजगारी में बन गए टीचर, नौकरी छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह JEE Advanced Tie Breaking Policy: जेईई एडवांस्ड 2024 में टाई ब्रेकिंग पॉलिसी क्या है? आईआईटी मद्रास ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें टाई ब्रेकिंग पॉलिसी समझाई गई है. आप भी जानिए जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में टाई ब्रेकिंग पॉलिसी क्या है- स्टेप 1- हायर पॉजिटिव मार्क्स हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को हायर रैंक दी जाती है. अगर फर्स्ट स्टेप में ही टाई ब्रेकिंग पॉलिसी के हिसाब से रैंक नहीं तैयार हो पा रही है तो स्टेप 2 का सहारा लिया जाता है. स्टेप 2- मैथ्स विषय में ज्यादा अंक हासिल करने वाले को हाई रैंक दी जाएगी. अगर इसके बावजूद टाई ब्रेक नहीं हो पा रही है तो फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स हासिल करने वाले को हाई रैंक मिलेगी. अगर इसके बावजूद टाई ब्रेक नहीं हो पाई तो कैंडिडेट्स को सेम रैंक असाइन कर दी जाएगी. यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद आईआईटी से एमबीए करने का मौका, बन जाएंगे AI के मास्टर Tags: IIT Madras, JEE Advance, JEE ExamFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed