पिंक सिटी आज संगीनों के साए में चारों तरफ तैनात है पुलिस ही पुलिस

Jaipur News : जयपुर में आज से शुरू हो रहे राइजिंग राजस्थान-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्धघाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए आज जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. पढ़ें कैसी है पुलिस की तैयारी.

पिंक सिटी आज संगीनों के साए में चारों तरफ तैनात है पुलिस ही पुलिस
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में हो रहे तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट को पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. आज से शुरू हो रहे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. राइजिंग राजस्थान-ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों समेत 32 देशों के उद्योगपति जयपुर पहुंचे हैं. लिहाजा जयपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जयपुर में वीवीआईपी के जमावड़े को देखते हुए राजधानी की पूरी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरी हुई है. जयपुर के बाहर से भी पुलिस अधिकारी बुलाए गए हैं. जयपुर में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक हो रहे राइजिंग राजस्थान की सुरक्षा व्यवस्था में हजारों पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं. पीएम मोदी के जयपुर आने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी कमान संभाल ली है. पीएम मोदी के दौरे और सुरक्षा व्यवस्था में करीब 4000 पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे. इनमें जयपुर पुलिस कमिश्नर सहित 11 आईपीएस और 36 एडिशनल एसपी शामिल हैं. इनके साथ ही 36 डीएसपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों के अलावा 182 पुलिस इंस्पेक्टर और 320 सब इंस्पेक्टर और एएसआई शामिल हैं. आरएसी की 4 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है सीतापुरा में स्थित एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में हो रही इस समिट के लिए नीचले स्तर पर 2800 से ज्यादा पुलिस के जवान और आरएसी की 4 अतिरिक्त कंपनियां ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. सीतापुरा स्थित जेईसीसी, जयपुर एयरपोर्ट, टूरिस्ट प्लेसेज और पीएम मोदी के रूट सहित अन्य सभी वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अलग अलग जगहों पर ये पुलिस अफसर और जवान तैनात किए गए हैं. प्रमुख प्वाइंट्स पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि शहर में प्रवेश करने वाले हाइवे से सटे प्रमुख प्वाइंट्स पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है. जयपुर में प्रवेश करने वाली सभी गाड़ियों को चैक किया जा रहा है. इसके साथ ही जयपुर शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने इलाके में सभी होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, सराय, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन सहित अन्य जगहों पर ठहरने वाले लोगों पर निगरानी रखें. उनकी तलाश लें. इस बात को पुख्ता कर लें कि उनके इलाकों में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं ठहरा हुआ है. अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से भी हो रही है निगरानी सोशल मीडिया के माध्यम से भी संदिग्ध तत्वों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर में मौजूद पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखेंगे. इसी तरह साइबर सेल की एक टीम सोशल मीडिया मैसेजों पर भी निगरानी बनाए रखे हुए है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से ट्रेफिक मूवमेंट और आयोजन स्थलों के अलावा अन्य जगहों पर निगरानी की जा रही है. कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को रोका भी जाएगा एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉक्टर रामेश्वर सिंह ने बताया कि पीएम विजिट और अन्य वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ हिस्सों में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा. ट्रैफिक को रोका भी जाएगा. लेकिन कोशिश यह भी होगी कि पब्लिक परेशान ना हो. ऐसे में पब्लिक समानांतर रास्तों का उपयोग करे तो बेहतर होगा. इसी तरह टूरिस्ट प्लेसेज पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. समिट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रह सके इसके लिए बाहर से भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी और अन्य सीनियर अफसर आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं. Tags: Big news, Narendra modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed