अमरावती से ठाणे तक सियासी भूचाल: नवनीत राणा गठबंधन टूटा AIMIM वैचारिक विरोधी आया साथ

Maharashtra Nikay Chunav 2026: महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. अमरावती में गठबंधन टूटना, सोलापुर में ऐन मौके पर दलबदल, अकोला में वैचारिक विरोधियों की नजदीकी और ठाणे में खुलेआम टकराव ये सभी घटनाएं बताती हैं कि महाराष्ट्र की नगर निकाय राजनीति अब राज्य और भविष्य की सत्ता की दिशा तय करने का मंच बन चुकी है. इन चुनावों के नतीजे आने वाले महीनों में राज्य की राजनीति को नई दिशा दे सकते हैं.

अमरावती से ठाणे तक सियासी भूचाल: नवनीत राणा गठबंधन टूटा AIMIM वैचारिक विरोधी आया साथ