इंसानी मांस खाता था फिरदौस! श्मशान घाट बना रखी थी झोपड़ी पहुंची पुलिस तो देख कर उड़ गए होश

cannibal Man: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में पुलिस ने एक रोंगटे खड़े कर देने वाले नरभक्षण (Cannibalism) के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने फिरदौस आलम नाम के एक युवक को एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला कबूलनामा किया कि वह पीड़ित को मारकर उसका मांस खाना चाहता था. मृतक का शव 10 जनवरी को एक तालाब से बरामद किया गया था, जिसकी गर्दन पर दांत के निशान थे.

इंसानी मांस खाता था फिरदौस! श्मशान घाट बना रखी थी झोपड़ी पहुंची पुलिस तो देख कर उड़ गए होश