ऐसे अफसरों से भगवान बचाए EMI में लेते हैं घूस रिश्वतखोरी में PhD कर रखी है

Gujarat News: गुजरात में इस साल ईएमआई पर रिश्वत के 10 सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. पीड़ितों को एक ही बार में रिश्वत देने में बोझ न लगे, इसलिए ये अफसर किस्तों में ईएमआई पर घूस ले रहे हैं. ईएमआई के जरिए रिश्वत के गुजरात में कुछ मामले गौर करने लायक हैं.

ऐसे अफसरों से भगवान बचाए EMI में लेते हैं घूस रिश्वतखोरी में PhD कर रखी है
अहमदाबाद: अब तक आपने मोबाइल, टीवी-फ्रीज या कार ईएमआई पर खरीदने की बात सुनी होगी. क्या आपने कभी सुना है कि रिश्वत भी ईएमआई पर ली और दी जाती है. जी हां, गुजरात में कुछ भ्रष्ट अधिकारी अब ईएमआई पर रिश्वेत लेने लगे हैं. ये सरकारी अधिकारी रिश्वत के मामले में पीड़ितों पर ऐसे रहम खा रहे हैं, जैसे उन पर कोई एहसान हो. गुजरात में इस साल ईएमआई पर रिश्वत के 10 सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. पीड़ितों को एक ही बार में रिश्वत देने में बोझ न लगे, इसलिए ये अफसर किस्तों में ईएमआई पर घूस ले रहे हैं. ईएमआई के जरिए रिश्वत के गुजरात में कुछ मामले गौर करने लायक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इसी साल मार्च महीने में स्टेट जीएसटी फर्जी बिलिंग घोटाले में एक एक शख्स से 21 लाख की घूस मांगी गई. इस रिश्वत के रकम को 2 लाख रुपये की नौ ईएमआई और 1 लाख रुपये की एक ईएमआई में बांटा गया. रिश्वत मांगने वाले अधिकारी की ओर से ऐसा इसलिए किया गया, ताकि पीड़ित शख्स को 21 लाख की रिश्वत देने में बोझ महसूस न हो. ठीक इसी तरह 4 अप्रैल को सूरत में डिप्टी सरपंच और तालुका पंचायत सदस्य ने गांव के ही एक शख्स से खेत को समतल करवाने के लिए 85000 रुपये की रिश्वत मांगी. जिस शख्स से रिश्वत मांगी गई, उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसकी तंग आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरोपियों ने थोड़ी सी रहम खाई. उन्होंने उस बेचारे गरीब के सामने ईएमआई का विकल्प दिया. इस हिसाब से उसे 35,000 रुपये पहले और बाकी के बचे पैसे तीन बार में करके देने थे. गुजरात के साबरकांठा में भी दो भ्रष्ट पुलिसकर्मियों ने कुछ ऐसा ही कांड किया. दो पुलिसकर्मियों ने साबरकांठा के एक शख्स से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. जिस शख्स से 4 लाख रुपए की रिश्वत ली गई, उसे 10 लाख रुपए की रिश्वत देनी है. ये 4 लाख रुपए उसकी पहली किस्त थी. ठीक इसी तरह के एक दूसरे केस में एक साइबर क्राइम पुलिस अफसर ने एक शख्स से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी. उसने इन 10 लाख रुपये को चार किस्तो में बांट दिया. रिश्वत में भी ईएमआई को लेकर एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों का कहना है कि गुजरात में इस तरह से घूस मांगने का चलन बढ़ा है. केवल इस साल गुजरात में ऐसे 10 मामले सामने आए हैं. उनका कहना है कि भ्रष्ट अफसर अब रिश्वत लेने का ईएमआई तरीका अपना चुके हैं. Tags: Bribe news, Gujarat, Gujarat news, Surat newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 09:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed