इस जिले के SP ने तैयार करवाई 9538 माफियाओं की क्राइम कुंडली अब एक्शन की बारी
इस जिले के SP ने तैयार करवाई 9538 माफियाओं की क्राइम कुंडली अब एक्शन की बारी
Motihari News: पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार एक्शन मोड में हैं और शराब कारोबारियों के बीच जिस प्रकार गोपालगंज में दहशत फैलाई थी वैसा ही डर फैलाने की रणनीति पूर्वी चंपारण में भी उन्होंने अपनाई है. ऐसा इसलिए ताकि शराबबंदी कानून को सफल बनाया जा सके और महिलाओं को इसका फायदा मिल सके.
हाइलाइट्स मोतिहारी पुलिस ने शराब कारोबारियों की बनायी सूची, एक्शन की तैयारी. CM नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा से पहले मोतिहारी पुलिस की तैयारी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने शराब कारोबारियों की तैयार करवाई है क्राइम कुंडली.
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. सीएम नीतीश अपनी यात्रा के क्रम में चंपारण भी पहुंचेंगे और इसके तहत जीविका दीदियों को संबोधित करेंगे. इस बीच मुख्यमंत्री के जिला आगमन से पहले पूर्वी चंपारण जिला पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है और पूर्वी चंपारण जिले के 9538 शराब माफियाओं की कुंडली तैयार की है. अपराधियों की जो सूची एसपी कार्यालय से जारी हुई है उसमें शराब कांड में फरार कारोबारी, 1273 जमानत पर छूटे हुए कारोबारी 5755 और संदिग्ध शराब कारोबारियों की संख्या 2510 है.
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह सख्त निर्देश भी दिया है कि शराब माफियाओं को किसी तरह के कोई व्यक्ति भी पनाह नहीं दे. एसपी ने कहा है कि शराब माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है जो आगे भी जारी रखी जाएगी. शराबबंदी कानून का मजाक उड़ाने वालों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने पहले ही स्थानीय थाना प्रभारी और चौकीदार को यह बड़ी जिम्मेदारी दी थी कि वह अपने-अपने पंचायत में थानों के इलाके में शराब माफियाओं की पूरी लिस्ट तैयार करें, ताकि उन पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले की आबादी का महज कुछ हिस्सा ही शराब कारोबार में जुटा हुआ है. ऐसी स्थिति में एसपी ने सख्त निर्देश दिया है कि जमानत पर आए कारोबारी शराब के कांडों में फरार अभियुक्त जो सक्रिय हैं, शराब कारोबारी के साथ-साथ वैसे शराब माफियाओं की भी गतिविधि पर पूरी नजर रखी जाए. वहीं, पुलिस प्रशासन की यह कोशिश है कि शराब के कारोबार से अर्जित धन को भी कानून के तहत जब्त करवाने की कोशिश की जाएगी ताकि शराब कारोबारी में हड़कंप मच सके.
बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला नेपाल सीतामढ़ी गोपालगंज शिवहर और मुजफ्फरपुर से सटा हुआ इलाका है. पूर्व में बागमती नदी, पशिचम में गंडक नदी और बीच में बूढ़ी गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब के भी कारोबार फल-फूल रहे थे. लेकिन, मोतिहारी पुलिस के एक्शन से लगातार शराब कारोबारी पकड़े जा रहे हैं और भट्ठियों को बर्बाद किया जा रहा है.
Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Motihari newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed