अस्पताल के दौरे पर थे MLA तभी करीब आई नर्स फिर जो हुआ देनी पड़ रही सफाई
अस्पताल के दौरे पर थे MLA तभी करीब आई नर्स फिर जो हुआ देनी पड़ रही सफाई
यह मुद्दा अब तमिलनाडु में राजनीति का विषय बन गया है. बीजेपी ने कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद विधायक जी की तरफ से भी इस पूरे प्रकरण पर सफाई दी गई. इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया गया.
नई दिल्ली. तमिलनाडु में इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने मयिलादुथुराई के कांग्रेस विधायक एस राजकुमार के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. विधायक जी तो एक सरकारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी बीच एक नर्स की छोटी सी ‘भूल‘ के कारण तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने राज्य में इसे बड़ा मुद्दा ना दिया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक की तरफ से भी सफाई दी गई. उन्होंने खुद को बेकसूर करार दिया. दरअसल, यह पूरा मामला नर्स द्वारा विधायक को चप्पल पहनाने से जुड़ा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स सरकारी अस्पताल में दौरा करने पहुंचे एमएलए के पैरों के पास जूते रख रही है. जिसके बाद एस राजकुमार ने ये जूते पहन लिए. भाजपा के तमिलनाडु कोऑर्डिनेटर एच राजा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों की तरफ से भी इसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी. पोस्ट के साथ बीजेपी नेता ने लिखा, “हम सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने और उनके पैर धोने के वीडियो देखे हैं, लेकिन यहां मयिलादुथुराई में कांग्रेस विधायक राजकुमार ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से अपने जूते उठवाकर अपने पैरों के पास रखवाए. यह बेहद निंदनीय है. ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों को कभी नहीं सिखाया कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है.”
विधायक जी ने अपनी सफाई में क्या कहा?
मामले ने तूल पकड़ा तो विधायक जी की तरफ से भी इसपर सफाई दी गई. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान आरोपों का खंडन किया और कहा, “मैं अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए कुथलम सरकारी अस्पताल गया था. निरीक्षण के दौरान, जब मैं ऑपरेशन थियेटर में प्रवेश करने वाला था, तो नियमों के अनुसार, मैंने अपनी सामान्य चप्पल उतार दी. मैं वहां गेट पर रखे जूते पहनने वाला था, तभी एक नर्स ने अपनी इच्छा से वो जूते मेरे पास नीचे रख दिए. मैंने कभी किसी को जूते रखने के लिए मजबूर नहीं किया. मैं मेडकल सेवाओं में लगे कर्मियों का बड़ा सम्मान करता हूं. कुछ लोग वीडियो के खास हिस्से को काटकर गलत जानकारी फैलाई ताकि इसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके.”
Tags: Latest Medical news, Tamil Nadu news, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed