ऑपरेशन सिंदूर का सबसे छोटा जांबाज: 10 साल के श्रवण को राष्ट्रपति ने दिया मेडल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज फिरोजपुर के नन्हे जांबाज श्रवण सिंह को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रवण ने सीमा पर तैनात सैनिकों को भीषण गर्मी में दूध, लस्सी और पानी पहुंचाकर उनकी निस्वार्थ सेवा की थी. पांचवीं के इस छात्र की बहादुरी देख सेना ने उसे सबसे छोटा नागरिक योद्धा माना है। श्रवण का सपना अब सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करना है.