एक्सप्रेस ट्रेन कोच नंबर B1 और 1 बैग हरकत में आई RPF TTE को लगाया फोन

Railway News: सिकंदराबाद में एक यात्री का बैग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में छूट गया. उसने तुरंत रेलमदद के माध्यम से इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान बैग तलाशने में जुट गए. उस बैक को ढूंढा तो पता चला कि उसमें एक लाख रुपए थे.

एक्सप्रेस ट्रेन कोच नंबर B1 और 1 बैग हरकत में आई RPF  TTE को लगाया फोन
हैदराबाद: आप अगर ट्रेनों से सफर करते हैं तो एक बात जरूर सुनी होगी. यात्री अपने सामान की रक्षा स्वंय करें. अक्सर आपको बस-ट्रेनों में यह लिखा दिखेगा. मगर जब कभी किसी यात्री का सामान खो जाता है तो उसकी मदद के लिए आरपीएफ और जीआरपी के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं. जी हां, सिकंदराबाद डिवीजन के लिंगमपल्ली स्थित आरपीएफ यानी रेलवे सुरक्षा बल ने ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत एक यात्री की बड़ी मदद की है. आरपीएफ के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक ट्रेन से यात्री का हैंडबैग खोज निकाला. उस बैग में उस यात्री का अहम सामान था. दरअसल, यह घटना 2 जुलाई की है. राजमुंदरी से सिकंदराबाद जा रहे एक यात्री ने रेलमदद के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई. यात्री ने ट्रेन संख्या 07445 लिंगमपल्ली स्पेशल फेयर एक्सप्रेस के कोच बी1 में अपना हैंडबैग खो जाने की घटना की सूचना दी थी. इस सूचना के बाद आरपीएफ पूरी तरह से हरकत में आ गई. आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन का पता लगाया और ड्यूटी पर मौजूद टीटीई से संपर्क किया. आरपीएफ ने फोन पर टीटीई को पूरी बात बताई. उसके बाद टीटीई ने उस हैंडबैग खोज निकाला. रेलवे स्टेशन पर रोज घूमती थीं 3 ‘लड़कियां’, GRP वालों ने रोककर पूछा- कौन हो तुम लोग, फिर जैसे ही पता चला तो… बैग में क्या था? आरपीएफ की टीम ने उस बैग को अपने अंडर में ले लिया. इसके बाद उस बैग को आरपीएफ ऑफिस में सुरक्षित रख लिया गया. इसके बाद उस यात्री को इसकी सूचना दी गई, जिसका यह बैग था. बैग खोलकर आरपीएफ के जवानों ने देखा तो वह दंग रह गए. उसमें करारे नोट थे. यात्री का नाम एम. भगवद्गीता था. सूचना मिलने के बाद यात्री लिंगमपल्ली स्थित आरपीएफ कार्यालय पहुंचा. जवानों नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग यात्री को सौंप दिया. बैग पाकर खिल उठा चेहरा आरपीएफ के जवानों को उस बैग से 1.1 लाख रुपये की नकदी मिली. अपने बैग और पैसे वापस पाने के बाद यात्री का चेहरा खिल उठा. इसके बाद यात्री ने आरपीएफ टीम का आभार जताया. आरपीएफ के इस त्वरित एक्शन को देखकर वह भी हैरान रह गया. बता दें कि साल 2024 में ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत लिंगमपल्ली स्थित आरपीएफ पोस्ट ने 54 घटनाओं में 43.8 लाख रुपये मूल्य का खोया हुआ सामान बरामद कर यात्रियों को सौंपा है. Tags: AC Trains, Indian railway, Train newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed