दूल्हा चुपके से घुसा कमरे के अंदर किया कुछ ऐसा दुल्हन की आंखो से निकले आंसू
दूल्हा चुपके से घुसा कमरे के अंदर किया कुछ ऐसा दुल्हन की आंखो से निकले आंसू
Etawah Latest News: यूपी के जिला इटावा में एक बारात दुल्हन लेकर घर पहुंचती है. ससुराल में दुल्हन का जोरो-शोरो से स्वागत किया जाता है. शादी से दूल्हा- दुल्हन दोनों काफी खुश थे. रातभर जागने के कारण घरवाले और रिश्तेदार सो गए. जैसे ही सभी लोग सोए तो दुल्हा सुहागरात से पहले दूसरी मंजिल पर बने कमरे में घुस गया. तभी दुल्हे ने कुछ ऐसा किया हर किसी के होश उड़ गए.
इटावा. यूपी के जिला इटावा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, यहां एक बारात दुल्हन लेकर घर पहुंचती है. घरवाले जोरो-शोरो से दुल्हन का स्वागत करते हैं. ससुराल पहुंचकर नई-नवेली दुल्हन काफी खुश थी. दुल्हा भी दुल्हन को प्यार भरी नजर से देख रहा था. रातभर जागने के कारण घरवाले और रिश्तेदार सो गए. जैसे ही सभी लोग सोए तो दुल्हा सुहागरात से पहले दूसरी मंजिल पर बने कमरे में घुस गया. तभी दुल्हे ने फांसी लगा ली. ये देख दुल्हन बिलख-बिलख कर रोने लगी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
इटावा जिले के ताखा कस्बे में शादी के चंद घंटों बाद ही दुल्हन विधवा हो गई. दोनों परिवारों के लोग दुख में हैं. दुल्हे के फांसी लगाने से खुशियों वाले घर में मातम फैला छा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ऊसराहार थाना क्षेत्र के शिवरा गांव निवासी सतेंद्र यादव (25) की बारात बुधवार को दुल्हन लेकर दोपहर 12 बजे घर लौटी और शाम करीब छह बजे घर के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे घर में मातम फैल गया.
BSF हॉस्टल से 2 कांस्टेबल लड़कियां अचानक हुईं गायब, पुलिस ने किया घर फोन, मां ने बताया कुछ ऐसा, सुनकर उड़े होश दुल्हन चंद घंटों में हो गई विधवा
काफी अरमानों के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन चंद घंटों में ही विधवा हो गई, जिससे दोनों परिवारों मातम पसरा हुआ है. बताते चलें कि सतेंद्र यादव पुत्र ज्ञानसिंह यादव की शादी सात किलोमीटर दूर स्थिति गांव रतनपुर निवासी ज्ञानसिंह की पुत्री विनीता से हुई. दो जुलाई को ताखा स्थिति गेस्ट हाउस में बरात पहुंची. जिसके बाद दोनों परिवारों ने शादी की रश्मों को पूरा किया.
चारों तरफ मचा कोहराम
शादी होने के बाद तीन जुलाई को दुल्हन लेकर बरात दोपहर को शिवरा पहुंची. यहां परिवार ने दुल्हा-दुल्हन दोनों क जमकर स्वागत किया, रात में जागने के कारण रिश्तेदार व परिवार के लोग आराम करने लगे और घर की महिलाएं दुल्हन के साथ बैठकर अन्य रस्में पूरी करने लगी. तभी लड़का चुपचाप दूसरी मंजिल पर बने कमरे के अंदर गया. अंदर जाकर लड़के ने फांसी लगा ली. जब दुल्हन और घरवालों ने लड़के को फंदे से लटका देखा तो दुल्हन सहित पूरा घर बुरी तरह रोने लगा. घर से रोने की अवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. इस घटना के बाद इलाके में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है.
Tags: Etawa news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed