गाजियाबाद-नोएडा के बाद अब UP के एक और शहर का होगा चौतरफा विकास

उपाध्यक्ष ने बताया गया कि मुरादाबाद महा योजना 2031 का मास्टर प्लान कई वर्षों से लंबित पड़ा था. इस मास्टर प्लान को साल 2022 से लगातार गति देने का काम किया जा रहा था.

गाजियाबाद-नोएडा के बाद अब UP के एक और शहर का होगा चौतरफा विकास
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुरादाबाद के मास्टर प्लान 2031 को स्वीकृति मिल गई है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने मास्टर प्लान की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब मुरादाबाद की विकास को रफ्तार मिलने जा रही है. उपाध्यक्ष ने बताया गया कि मुरादाबाद महा योजना 2031 का मास्टर प्लान कई वर्षों से लंबित पड़ा था. इस मास्टर प्लान को साल 2022 से लगातार गति देने का काम किया जा रहा था. बता दें कि मुरादाबाद की सम्मानित जनता से मास्टर प्लान पर सुझाव मांगे गए थे. और मास्टर प्लान को कैसे परवान चढ़ाया जाए. इस बिंदु को लेकर समय-समय पर मुरादाबाद के उद्योगपतियों, डॉक्टर, समाजसेवी, टीचर्स ,और किसान भाइयों के साथ लगातार बैठकों के दौरान सुझाव लिए गए. पूरी तैयारी के बाद मास्टर प्लान की फाइल को लखनऊ भेज दिया गया था. जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिंदुवार मिले सुझावों के प्रस्ताव के बाद इस मास्टर प्लान पर मुहर लगा दी. यह मिलेंगी सुविद्याएं खुलेंगे चौतरफ़ा विकास के रास्ते, बढ़ेगा निवेश औद्योगिक पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, मेगा टाउनशिप, हस्तशिल्प ग्राम, मेगा एमएसएमई क्लस्टर, आयुष पार्क, हैंडिक्राफ़्ट सिटी, नॉलेज सिटी, मेडीसिटी आदि जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर होगा कार्य शहर में विविध आर्थिक गतिविधियों, नदियों व जलीय संरचनाओं के विकास, पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आमजन को सहूलियत देने की कई योजनाओं को शामिल किया गया है. जीआईएस आधारित महायोजना से नक़्शे पास होने व नई प्लानिंग में होगी सुविधा, अवैध निर्माणों पर रोक लगेगी. हाल ही में शासन द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में 71 नये गाँवों को जोड़े जाने की मंज़ूरी भी दे दी गई है. इससे प्राधिकरण का विकास क्षेत्र बढ़कर लगभग 530 वर्ग किमी हो जाएगा,सड़कों को किया जाएगा विकसित हब से जोड़ने हेतु 36 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर आर्टिज़न विलेज/ हस्तशिल्प ग्राम मेगा एमएसएमई क्लस्टर’ का प्रस्ताव नॉलेज सिटी तथा मेडीसिटी की व्यवस्था रामगंगा के किनारे ‘ईको टूरिज्म व नेचर पार्क’  नदियों के किनारे रिवरफ़्रंट औद्योगिक आवश्यकताओं हेतु ‘कौशल विकास केंद्र’ औद्योगिक व लॉजिस्टिक पार्कों की व्यवस्था नगर में तीन स्थानों (संभल रोड, रामपुर रोड व निर्माणाधीन बाईपास रोड) पर ट्रक/बस टर्मिनल की व्यवस्था आवासीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मेगा टाउनशिप की परियोजना स्पोर्ट्स सिटी, आयुष पार्क व शुगरकैन प्रोसेसिंग क्लस्टर ऑडिटोरियम व कन्वेंशन सेंटर के प्रस्ताव महायोजना मार्गों का विकास लगभग 18 हज़ार करोड़ की 45 परियोजनाओं पर होगा अगले दस वर्षों में कार्य • मुख्य मार्गों पर आवासीय क्षेत्रों में ‘बाज़ार स्ट्रीट’ का प्रावधान दिल्ली रोड पर व्यावसायिक हब की प्लानिंग  काँठ रोड, बरेली-दिल्ली बाइपास, रामपुर रोड सहित मौजूदा ट्रेंड के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र में वृद्धि नदियों व मुख्य मार्गों के किनारे ग्रीन बेल्ट से संरक्षण मछली मंडी व पशु मंडी को शहर के बाहर ले जाने हेतु व्यवस्था Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 14:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed