बाइडेन पर राहुल गांधी ऐसा क्‍या बोल गए विदेश मंत्रालय को देना पड़ गया जवाब

राहुल गांधी ने एक ऐसी टिप्‍पणी कर दी, जिस पर विदेश मंत्रालय तक को जवाब देना पड़ गया.

बाइडेन पर राहुल गांधी ऐसा क्‍या बोल गए विदेश मंत्रालय को देना पड़ गया जवाब
विदेश मंत्रालय ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उस टिप्‍पणी को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया, जो क‍ि उन्‍होंने अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन के बारे में की थी. विदेश मंत्रालय ने कहा, इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं और अमेरिका के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के अनुरूप नहीं हैं. तो आख‍िर राहुल गांधी ने कहा क्‍या था, जिस पर विदेश मंत्रालय को जवाब देना पड़ गया? विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, आप जानते हैं कि भारत अमेरिका के साथ एक खास पार्टनरश‍िप है. यह रिश्ता दोनों ने देशों की समझदारी, दृढ़ता, एकजुटता, आपसी सम्मान और प्रतिबद्धता के माध्यम से वर्षों में बनाई गई है. हम ऐसी रिपोर्टों को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं और ये अमेरिका के साथ सरकार के मैत्रीपूर्ण संबंधों के अनुरूप नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा क्या था? राहुल गांधी ने 16 नवंबर को महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था. तब उन्होंने कहा कि मोदी में मेमोरी लॉस के लक्षण दिखने लगे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन से की थी. कहा था क‍ि राष्ट्रपति बाइडन की तरह मोदी अपनी स्मरण शक्ति को रहे हैं. दरअसल, एक बार बाइडेन ने गलती से यूक्रेन के राष्‍ट्रपत‍ि वोलोद‍िमीर जेलेंस्‍की का पर‍िचय रूसी राष्‍ट्रपत‍ि व्लादिमीर पुतिन के रूप में करा दिया था. तब उन पर खूब सवाल उठे थे. कहा गया क‍ि वे भूलने की बीमारी के श‍िकार हो गए हैं. राहुल गांधी ने इसी का सहारा लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. कहा, मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना. और उस भाषण में, जो कुछ भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं. मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति भी भूल जाते हैं, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता है. यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं. उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली गई है. भाजपा का पलटवार भाजपा ने राहुल गांधी की इस टिप्‍पणी को बेतुका बताया और माफी की मांग की. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमले के लिए गांधी को ‘ नफरत के भाईजान ‘ करार देते हुए तीखी आलोचना की है. उधर, डॉक्‍टरों के एक ग्रुप ने राहुल गांधी से सार्वजन‍िक रूप से माफी मांगने की मांग की है. कहा, राहुल गांधी की इस ट‍िप्‍पणी से उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है. Tags: Joe Biden, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed