किरायेदार शर्तें तय नहीं कर सकता SC ने 50 साल से बैठे शख्स को किया बेदखल
किरायेदार शर्तें तय नहीं कर सकता SC ने 50 साल से बैठे शख्स को किया बेदखल
Supreme Court on Landlord Tenant Dispute: महानगरों में दशकों पुरानी दुकानों और मकानों पर काबिज किरायेदार अक्सर वैकल्पिक जगह का तर्क देते रहे हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट अदालत ने साफ कर दिया कि जरूरत तय करने का अधिकार केवल मकान मालिक का है. मुंबई के कामाठीपुरा इलाके से जुड़ा यह मामला केवल एक दुकान का विवाद नहीं है. यह फैसला भविष्य में हजारों ऐसे मामलों की दिशा तय कर सकता है. कोर्ट ने कानून, तर्क और संवेदनशीलता तीनों को साथ रखते हुए निर्णय सुनाया.