IPS Story: कौन है यह जांबाज अफसर जो काल बनकर गैंगस्टरों को निगल रहा है जानें इस आईपीएस की कहानी

IPS Story: देश में कई जांबाज आईपीएस अधिकारी हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे. लेकिन बहुत कम पुलिस अधिकारी हुए हैं, जिनको 8-8 बार गैलेंट्री मेडल मिला हो. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में बीते 9-10 सालों से तैनात एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा को 8 बार यह सम्मान मिल चुका है. यह आईपीएस अधिकारी गैंगस्टरों और अपराधियों के लिए काल है. खासकर गैंगस्टरों का एनकाउंटर और गिरफ्तारी पर इनका पीएचडी है. करीब एक दशक से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की रीढ़ बने कुशवाहा ने न केवल खूंखार गैंगस्टरों का खात्मा किया है, बल्कि कई आतंकी साजिशों को भी नाकाम किया है. जानिए उन्होंने हाल ही में 48 घंटे के अंदर कैसे 854 गैंगस्टरों को दबोच लिया?

IPS Story: कौन है यह जांबाज अफसर जो काल बनकर गैंगस्टरों को निगल रहा है जानें इस आईपीएस की कहानी