6 महीने बाद ओमिक्रॉन रोधी टीका लाने की कोशिश अदार पूनावाला ने कहा- हमारा शोध चल रहा

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) छह महीने बाद कोविड-19 के ‘ओमिक्रॉन’ उप-स्वरूप (Corona Omicron New Variant) रोधी टीका लाने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा, ‘हम छह महीने बाद ओमिक्रॉन रोधी टीका लाने का प्रयास करेंगे.’

6 महीने बाद ओमिक्रॉन रोधी टीका लाने की कोशिश अदार पूनावाला ने कहा- हमारा शोध चल रहा
हाइलाइट्ससीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया शोध में जुटा ओमिक्रॉन सब वेरिएंट के लिए वैक्‍सीन की तैयारी 6 महीने में आ सकता है वैक्‍सीन: अदार पूनावाला नई दिल्ली. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) छह महीने बाद कोविड-19 के ‘ओमिक्रॉन’ उप-स्वरूप (Corona Omicron New Variant) रोधी टीका लाने का प्रयास करेगा. एसआईआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पूनावाला ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके के बारे में पर्याप्त डेटा उपलब्ध है. उन्होंने कहा, ‘हम छह महीने बाद ओमिक्रॉन रोधी टीका लाने का प्रयास करेंगे.’ ‘ओमिक्रॉन’ कोविड-19 का एक सब वेरिएंट है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने और इसकी संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए इसे चिंता पैदा करने वाला कारण घोषित किया था. देश में 12 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए एसआईआई का ‘कोवावैक्स’ टीका उपलब्ध है. ‘मंकीपॉक्स’ के बारे में पूनावाला ने कहा कि इसके टीके के लिए ‘डेटाटेबल’ की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘हां, यहां मामले सामने आने के बाद इस पर थोड़ी बहुत चर्चा हुई है. हम इस विषय पर शोध कर रहे हैं और इस पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के साथ भी सहयोग कर सकते हैं. हमारा शोध चल रहा है और हम छह महीने में इस पर विचार करेंगे.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Adar Poonawalla, Corona Omicron New Variant, Serum Institute of IndiaFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 20:19 IST