जिस घोटाले ने लालू की साख की लगाई वाट उस केस में कितने अफसरों की हुई मौत
जिस घोटाले ने लालू की साख की लगाई वाट उस केस में कितने अफसरों की हुई मौत
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को कई बार जेल पहुंचाने वाला बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) सिर्फ एक वित्तीय अपराध नहीं, बल्कि देश की सबसे लंबी और सबसे चुनौतीपूर्ण जांचों में से एक रहा है. 950 करोड़ रुपये के घोटाले को साबित करने के लिए सीबीआई (CBI) के कई अधिकारियों ने अपने करियर और जान तक दांव पर लगा दी. इस केस में सीबीआई के कई डायरेक्टर और ज्वाइंट डायरेक्टर शामिल हुए और जांच पूरी किए बिना ही रिटायर हो गए.