अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित हुए बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया
अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित हुए बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया
देश और दुनिया में भारतीय संगीत और खासतौर पर बांसुरी वादन से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंडित हरि प्रसाद चौरसिया को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है.
हाइलाइट्सबांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया को अमृत रत्न सम्मान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित दिल्ली के ताज पैलेस होटल में न्यूज18 इंडिया का भव्य आयोजन
नई दिल्ली. देश और दुनिया में भारतीय संगीत और खासतौर पर बांसुरी वादन से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंडित हरि प्रसाद चौरसिया को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठभूमि में देश के नंबर वन चैनल न्यूज 18 इंडिया की तरफ से दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाली अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.
इस अवसर पर पंडित हरि प्रसाद चौरसिया ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं कुछ कहूं. यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. आपने कलाकारों को पहचान दी है और हमारी कला को लोगों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है. अमृत रत्न सम्मान के पहले संस्करण में अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची में शामिल हैं- एन आर नारायण मूर्ति, रजनीकांत, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, अदार पूनावाला, पीटी उषा, टेसी थॉमस, बछेंद्री पाल और पंकज त्रिपाठी.
प्रतिष्ठित जूरी ने किया हस्तियों के नाम का चयन
सम्मानित होने वाली हस्तियों के नाम का चयन एक बेहद कठिन प्रक्रिया के जरिए किया गया है. इसमें चैनल के संपादकीय बोर्ड के अलावा अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों की एक प्रतिष्ठित जूरी भी शामिल रहीं. इनमें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई , रिटायर्ड जनरल वीपी मलिक, मशहूर नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह, देश को पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा और प्रकाश सिंह (पूर्व डीजी, बीएसएफ और डीजीपी, यूपी और असम) शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, Anurag thakurFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 16:30 IST