SC/ST रिजर्वेशन के लिए क्रीमी लेयर हो CJI जस्टिस सूर्यकांत के सामने उठी मांग भेजा केंद्र-राज्य को नोटिस
Supreme Court Hearing on : सुप्रीम कोर्ट में रिजर्वेशन में बदलाव की मांग उठी है. दरअसल, एक पीआईएल में मांग उठाई गई है है कि एससी और एसटी आरक्षण में क्रीम-लेयर लाया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके हैं.