बिना छेना-मैदा के केवल एक पैकेट ब्रेड से बनते हैं ये गुलाबजामुन स्वाद ऐसा कि खाने वाले हो जाएं फैन फटाफट रेसिपी
ब्रेड से बहुत सी मिठाइयां बनती हैं और इन्हीं में से एक है गुलाबजामुन. ब्रेड से बनने वाली यह स्वीट डिश बिना तामझाम और खास मेहनत के तैयार हो जाती है और स्वाद में लाजवाब होती है. इसके लिए बहुत सामग्री नहीं चाहिए तो एकदम से मेहमान आ जाएं या बच्चे कुछ मीठा खाने की जिद करें तो ये फटाफट रेसिपी जरूर ट्राई करें.