किसी को नहीं छोड़ेंगे कौशल-लॉरेंस की जंग में जला इंग्लैंड फूंक दी गाड़ियां

कौशल चौधरी जेल में बंद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है. कौशल गैंग की ओर से किए गए एक पोस्ट में कहा गया कि जो भी हमारे विरोधी के साथ रहेगा, उसे नहीं छोड़ेंगे... चाहे वह इंडिया में हो या इंडिया के बाहर. बताया जा रहा है कि अमन बमनवैत के घर के सामने कई गाड़ियों को जला दिया गया.

किसी को नहीं छोड़ेंगे कौशल-लॉरेंस की जंग में जला इंग्लैंड फूंक दी गाड़ियां
नई दिल्ली. पंजाब और गुरुग्राम में दहशत मचाने के बाद कौशल चौधरी के गैंग ने विदेशों में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. जेल में बंद बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी के गुर्गों ने सोमवार को इंग्लैंड में एक बिजनेसमैन के बंगले पर हमला किया. इसके गुर्गों ने इंग्लैंड में एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दिया और काफी तोड़फोड़ किया. यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट (Whitley Crescent) इलाके की बताई जा रही है. जांच एजेंसियां इस घटना के फैक्ट्स पता लगाने में जुटी है. आपको बता दें कि कौशल चौधरी जेल में बंद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर विरोधी माना जाता है. चौधरी ने गैंगस्टर देवेंद्र बंबीहा के हत्या के बाद बंबीहा गैंग संभालता है. आपको बताते चलें कि कौशल चौधरी गैंग ने दावा किया है कि यह बिजनेसमैन विरोधी गैंग (लॉरेंस बिश्नोई) का करीबी है इसलिए उस पर हमला किया गया है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें बंगले के बाहर लक्जरी गाड़ियां आग की चपेट में नजर आ रही है. चौधरी के गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें कौशल चौधरी गैंग ने दावा किया है कि इंग्लैड में एक बिजनेसमैन के घर के बाहर गाड़ियों में हमने आग लगवाई है. इतना ही नहीं राजस्थान-दिल्ली बॉडर पर हाल में हुई हाईवे किंग होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी भी कौशल चौधरी गैंग ने ली है. पोस्ट में दावा किया गया है जो हमारे एंटी गैंग (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई) से जुड़ेगा, उसे इंडिया और इंडिया के बाहर कहीं भी नहीं छोड़ेंगे. न्यूज18 इंडिया इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. कौशल चौधरी गैंग का पोस्ट, न्यूज18 इंडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है. आपको बताते चलें कि चौधरी के खिलाफ हत्या, फिरौती, लूट और अपहरण की कई मामले पंजाब और गुरुग्राम के पुलिस रजिस्टर में दर्ज है. पहले वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे धर दबोचा. तब से वह जेल में बंद है. Tags: Delhi Gangster, Gangster Lawrence VishnoiFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed