क्या कनाडा में पढ़ाई के साथ नौकरी कर सकते हैं जान लें नियम नहीं होगी परेशानी

Jobs in Canada: हर देश के अपने नियम होते हैं. कुछ देशों में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ नौकरी करने का अवसर मिलता है. वहीं कुछ में इसकी सख्त मनाही है. कनाडा ने भी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की पढ़ाई और नौकरी के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को सभी जॉब स्किल्स की जानकारी भी होनी चाहिए.

क्या कनाडा में पढ़ाई के साथ नौकरी कर सकते हैं जान लें नियम नहीं होगी परेशानी
नई दिल्ली (Jobs in Canada). विदेश में रहकर पढ़ाई करना आसान नहीं है. इसमें काफी खर्च आता है. कनाडा में कॉलेज की फीस और रहने-खाने का खर्च उठाने के लिए कई स्टूडेंट्स पार्ट टाइम जॉब करते हैं. कनाडा की सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के नियम बनाए हैं. उन्हें पार्ट टाइम जॉब करने की अनुमति है लेकिन इसमें भी कुछ नियम-कायदे फॉलो करना जरूरी है. इसके लिए स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए कि कनाडा के एंप्लॉयर्स किस तरह की जॉब स्किल्स पर फोकस करते हैं. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन और नौकरी के लिए कनाडा जाते हैं (Study in Canada). दुनियाभर में कॉम्पिटिशन का स्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में अपनी स्किल्स को एनहैंस करने और दुनिया में अपनी खास जगह बनाने के लिए स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर करियर को नई दिशा देते हैं. अगर आप भी कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आपकी राह आसान हो सकती है. Study Abroad: महंगा पड़ता है विदेश में रहना विदेश में पढ़ाई करना किसी का सपना हो सकता है तो किसी का शौक. खैर, आप जिस भी वजह से विदेश में पढ़ाई करने का मन बना रहे हों, इतना जान लीजिए कि विदेश में रहना आसान नहीं है. वहां के खर्च अलग हैं और भारत की तुलना में कहीं भी रहना महंगा पड़ सकता है. स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स के लिए भी कॉस्ट ऑफ लिविंग महंगी पड़ती है. कनाडा में पढ़ाई कर रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स वहां पार्ट टाइम जॉब करके अपनी पॉकेट मनी निकालते हैं. यह भी पढ़ें- इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी? काम आएंगे ये 8 कोर्स, फिर पास करना होगा 1 टेस्ट Canada Part Time Job Rules: कनाडा में पार्ट टाइम जॉब के नियम कनाडा की सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं (Canada International Students Latest News). पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने वाले स्टूडेंट्स के लिए इन्हें मानना जरूरी है. बता दें कि कनाडा में वर्क परमिट के बिना भी स्टूडेंट्स ऑफ कैंपस नौकरी कर सकते हैं. बस इसके लिए कुछ शर्तें माननी होंगी. 1- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में फुल टाइम स्टूडेंट होना जरूरी है. 2- किसी पोस्ट सेकंडरी एकेडमिक, वोकेशनल, प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम या सेकंडरी लेवल वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में एनरोल होना जरूरी है. 3- आपका स्टडी प्रोग्राम कम से कम 6 महीने का होना चाहिए और उसे पूरा करने पर डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट मिलने वाला हो. 4- आपके पास सोशल इंश्योरेंस नंबर (SIN) हो और आपने कनाडा में क्लासेस अटेंड करना शुरू कर दिया हो. 5- इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हफ्ते में कुल 24 घंटे पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं. ऑफिशियल ब्रेक या पढ़ाई खत्म होने के बाद फुल टाइम जॉब कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए नॉन स्टूडेंट वर्क परमिट के लिए अप्लाई करना जरूरी है. यह भी पढ़ें- 2 साल का एमबीए, 10 लाख का पैकेज, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे Job Skills: ये 5 स्किल्स दिलवा देंगी कनाडा में नौकरी कनाडा में नौकरी करने के लिए आपके पास कुछ खास स्किल्स होनी चाहिए. वहां के ज्यादातर एंप्लॉयर्स अपने एंप्लॉइज में यही स्किल्स देखते हैं. 1- कम्युनिकेशन स्किल्स- किसी भी नौकरी के लिए वर्बल और रिटेन यानी लिखित कम्युनिकेशन में एक्सपर्ट होना जरूरी है. 2- कस्टमर सर्विस- रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और फूड सर्विस जैसे सेक्टर्स में कस्टमर सर्विस को काफी महत्व दिया जाता है. इसके लिए धैर्य, चीजों को अटेंशन देना और एंपैथेटिक होना जरूरी है. 3- टीमवर्क- एंप्लॉयर्स उन स्टूडेंट्स को ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं, जो टीमवर्क में सहज महसूस करते हों. इससे ऑफिस का माहौल ठीक रहता है. 4- प्रॉब्लम सॉल्विंग- क्रिटिकली सोचने वाले और किसी समस्या का समाधान निकालने वाले स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब ढूंढना आसान हो जाता है. 5- फ्लेक्सिबिलिटी- काम के घंटों, शिफ्ट और जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ फ्लेक्सिबल होना जरूरी है. साथ ही कभी हालात में बदलाव होने पर उसे अडैप्ट करना भी आना चाहिए. यह भी पढ़ें- महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण, मुस्कुराईं टीना डाबी, खूब बजाईं तालियां Tags: Abroad Education, Canada, International newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 08:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed