पेंशन की बात तो 30 साल अग्निपथ पर PM मोदी बोले- देश की सुरक्षा सबसे ऊपर

Kargil Vijay Diwas: पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग ये भ्रम भी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई.

पेंशन की बात तो 30 साल अग्निपथ पर PM मोदी बोले- देश की सुरक्षा सबसे ऊपर
लद्दाख. पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाने वाले लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग ये भ्रम भी फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं कि आज की भर्तियों के लिए पेंशन का सवाल तो 30 साल बाद उठेगा. सरकार आज क्यों उसके लिए फैसला लेती? उसे तबकी सरकारों के लिए छोड़ती. लेकिन, हमने सेनाओं द्वारा लिए गए इस फैसले का सम्मान किया है क्योंकि हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं…उनका इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने 500 करोड़ रुपये दिखाकर वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोला था. ये हमारी सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए. ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया. ये वही लोग हैं, जिन्होंने सीमा पर तैनात हमारे जवानों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट्स भी नहीं दी थीं. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक फैसले लिए हैं. सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निवीर योजना भी है. दशकों तक संसद तक अनेक कमेटी तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रहीं. भारत की सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल औसत से अधिक होना हम सभी की चिंता बढ़ाता रहा है. इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा. लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दी. शायद कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी थी कि सेना मतलब नेताओं को सलाम करना, परेड करना.’ साहब! बच्‍चों की कसम, मैंने सफेद कपड़ों में लोगों को… कश्‍मीर से दिल्‍ली तक मच गया हड़कंप, छिड़ गई जंग पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की आस्था, 140 करोड़ देशवासियों की शांति की गारंटी, देश की सीमाओं को सुरक्षा की गारंटी… अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है, अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाए रखना है. दुर्भाग्य से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने संवेदनशील विषय को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठी राजनीति कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने सेनाओं में हजारों-करोड़ों के घोटाले करके हमारी सेनाओं को कमजोर किया है. ये वही लोग हैं जो चाहते थे कि एयरफोर्स को कभी आधुनिक फाइटर जेट न मिल पाए. ये वही लोग हैं जिन्होंने तेजस फाइटर प्लेन को भी डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी.’ Tags: Agnipath scheme, Indian Army Vijay Diwas, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed