इश्क में मिला धोखा तवे पर उतरी कामयाबी! अब 2 घंटे में बिक जाती हैं 500 प्लेटें बेवफा मोमो’

Success Story Of Sanam Bewafa Momo: झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों एक अनोखा मोमो स्टॉल लोगों के बीच खूब चर्चा में है. नाम है ‘सनम बेवफा मोमो’. यह सिर्फ एक स्ट्रीट फूड नहीं, बल्कि ब्रेकअप के दर्द से निकली एक सक्सेस स्टोरी है. इस स्टॉल को चलाने वाले जैद बताते हैं कि प्यार में मिले धोखे ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी. यहां वेज, पनीर, मशरूम, मिक्स वेज से लेकर नॉनवेज, कुरकुरे और डीप फ्राइड मोमो तक कई वैरायटी मिलती हैं. आलम यह है कि महज दो घंटे में 500 प्लेट तक बिक जाती हैं. कई बार मोमो आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. स्वाद और कहानी दोनों ने ‘सनम बेवफा मोमो’ को रांची का फेवरेट बना दिया है.

इश्क में मिला धोखा तवे पर उतरी कामयाबी! अब 2 घंटे में बिक जाती हैं 500 प्लेटें बेवफा मोमो’