Odisha Plane Crash: टेक ऑफ के सिर्फ 10 मिनट बाद क्रैश हुआ नौ सीटर प्लेन
ओडिशा के राउरकेला में एक विमान हादसे की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि विमान अचानक एक जंगली इलाके में गिर गया. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई. विमान में कुल नौ सीटें थीं और हादसे के समय उसमें छह यात्री और दो पायलट सवार थे. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव का काम जारी है. इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.