सलमान के पीछे अब कौन सा गैंगस्टर पड़ा इस बार लॉरेंस नहीं दाऊद का पुराना साथी
सलमान के पीछे अब कौन सा गैंगस्टर पड़ा इस बार लॉरेंस नहीं दाऊद का पुराना साथी
Salman Khan News: इस बार सलमान खान को जो धमकी मिली है वह लॉरेंस बिश्नोई की ओर से नहीं मिली है. सलमान को जो इस बार धमकी मिली है वह धमकी दाऊद के पुराने साथी ने दी धमकी है.
मुंबई: इन दिनों देश में दो ही नाम सुर्खियों में है. पहला सलमान खान और दूसरा सलमान खान को जान से मारने की खुली धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई. सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग यह काम कर रहे हैं. लेकिन इस बार सलमान खान को जो धमकी मिली है वह लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नहीं मिली है. इस बार सलमान को जान से मारने की धमकी दाऊद के पुराने साथी ने दी धमकी है.
दरअसल गैंगस्टर छोटा राजन के शार्पशूटर रोहित थंगप्पन जोसेफ उर्फ सतीश कालिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वह 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उस पर आरोप है कि उसने पैरोल पर बाहर रहते हुए बिल्डर रवींद्र वालिया से 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की कोशिश की थी. वालिया ने करीब छह महीने पहले बांद्रा पश्चिम में एक बंगला खरीदा था.
पढ़ें- ‘मैं अपनी सीता के लिए वनवास से लौट रहा हूं’, दिवाली पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लिखी जैकलीन फर्नांडिस के लिए चिट्ठी
वालिया से 7 लाख रुपए का आंशिक भुगतान लेते समय एक वकील सहित राजन के पांच अन्य कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. शहर की अपराध शाखा कालिया की हिरासत की मांग करेगी, जो पैरोल समाप्त होने के बाद जेल लौट आया था. पुलिस को राजन के एक अन्य कथित व्यक्ति जोसेफ पॉलसन की भूमिका पर भी संदेह है, जिसे डे के मामले में बरी कर दिया गया था.
सलमान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को दी थी जान से मारने की धमकी
2 करोड़ रुपये न देने पर सलमान और जीशान को जान से मारने की धमकी देने वाला बांद्रा निवासी गिरफ्तार हो गया है. वर्ली पुलिस ने मंगलवार को बांद्रा के एक 56 वर्षीय व्यक्ति को मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर दो संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसमें अभिनेता सलमान खान और एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को 2 करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी आजम मोहम्मद मुस्तफा ने कहा था कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान और जीशान के लिए एक चेतावनी थी. पुलिस ने कथित तौर पर संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और मुस्तफा से पूछताछ कर रही है.
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khanFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed